Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Exam Calendar 2025: आईबीपीएस भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब होंगे PO समेत अन्य पदों के लिए एग्जाम

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 12:49 PM (IST)

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर में यह कहा गया है कि परीक्षा की यह तिथियां अस्थायी है। इसका मतलब यह है कि इन एग्जाम डेट्स में बदलाव हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें जिससे उन्हें इस बारे में सटीक सूचना प्राप्त हो सके।

    Hero Image
    IBPS Exam Calendar 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ एग्जाम शेड्यूल

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में जाॅब्स ढूंढ रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम अपडेट है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से साल 2025-26 में होने वाली परीक्षाओं की तिथियों जारी कर दी हैं। इसके अनुसार, रीजनल रूरल बैंक के लिए ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1, 2, 3 और पब्लिक सेक्टर बैंक के लिए पीओ/ एमटी, स्पेशलिस्ट ऑफिर, CSA पद के लिए एग्जाम ,जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएंगी। एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर पूरा टाइमटेबल चेक सकते हैं। इसके अलावा, अभ्यर्थी नीचे दिए जा रहे शेड्यूल को भी चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS Exam Calendar 2025: ये रहा अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल

    आईबीपीएस की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, आरआरबी ऑफिसर स्केल I की प्रीलिम्स परीक्षा 27, जुलाई, 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस पद के लिए मेन एग्जाम 13 सितंबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

    - आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगी। इस पद के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

    - पब्लिक सेक्टर बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (PO/ MT) के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को होगी। वहीं, इस पद के लिए मेन एग्जाम 29 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

    -पब्लिक सेक्टर बैंक में ही स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 और और 23 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि इस पद के लिए मेन एग्जाम 4 जनवरी, 2026 को कंडक्ट कराया जाएगा।

    - PSBs के लिए कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस पद के लिए मेन एग्जाम 1 फरवरी , 2026 को होगा।

    कैंडिडेट्स केस लिए इन भर्ती परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। वहीं, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को निर्धारित प्रारूप में तस्वीर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करन होंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को वेबकैम या मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके आवेदन करते वक्त, अपनी लाइव तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी।  बता दें कि यह परीक्षा तिथियां अस्थायी है। इसलिए इनमें बदलाव हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: MEA Internship: विदेश मंत्रालय देता हैं इंटर्नशिप का मौका, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें सब डिटेल