MEA Internship: विदेश मंत्रालय देता हैं इंटर्नशिप का मौका, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें सब डिटेल
साक्षात्कार प्रक्रिया से अधिकतम 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन्हें फिर इंटर्नशिप ऑफर की जाती है। अगर कोई चयनित उम्मीदवार इसे छोड़ देता है तो फिर राज्य से मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को अवसर प्रदान किया जाता है। बता दें कि इस प्रोगाम की अवधि एक से लेकर तीन महीने तक की अवधि होती है। ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

करियर डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय की ओर से युवाओं को इंटर्नशिप का शानदार मौका दिया जाता है। MEA की ओर से ऑफर की जाने वाली इस Internship में चयनित उम्मीदवारों को मंत्रालय के विभिन्न विभागों में काम-काज को समझने और सीखने का मौका मिलता है। मंत्रालय की ओर से यह इंटर्नशिप प्रोगाम साल में दो बार ऑफर किया जाता है। इसके तहत टर्म अप्रैल से सितंबर और दूसरा फेज अक्टूबर से मार्च के बीच में आयोजित किया जाता है। हर टर्म में कुल 30 उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता है। यही चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति एक से लेकर तीन महीने तक की जाती है।
MEA Internship Programme Eligibility Criteria: ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के ऐसे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पाठ्यक्रम में इंटर्नशिप एक अहम हिस्सा हो।
MEA Internship Programme Age Limit: ये मांगी है एज लिमिट
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु वर्ष 31 दिसंबर को उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
MEA Internship Programme Selection Process: ऐसा होता है सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में दो फेज शामिल होते हैं। पहले चरण शार्टलिस्टिंग और दूसरे फेज में साक्षात्कार शामिल हैं। मंत्रालय 12वीं और स्नातक में शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग राज्यवार मेरिट सूची तैयार करता है। प्रारंभिक स्क्रीनिंग चरण के दौरान टीएडीपी जिलों के आवेदकों को और व्यक्तिगत साक्षात्कार चरण में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है। साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या प्रत्येक सत्र में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की तीन गुना होती है। मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
MEA Internship Programme Stipend : इतना मिलता है स्टाइपेंड
इस इंटर्नशिप के तहत सेलेक्टड कैंडिडेट्स को बतौर स्टाइपेंड को 10,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को उनके निवास राज्य या कॉलेज/विश्वविद्यालय से राजधानी दिल्ली तक के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए एक बार फ्लाइट टिकट भी दिया जाएगा। हालांकि, इंटर्न अपनी इंटर्नशिप की अवधि के दौरान दिल्ली में रहने और रहने की व्यवस्था के लिए खुद जिम्मेदार होंगे।बता दें कि इसके अलावा, हाल ही में पीएम इंटर्नशिप स्कीम की भी शुरुआत की गई है। हाल ही में इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।