HSSC TGT Exam 2023: हरियाणा टीजीटी परीक्षा 22 अप्रैल से 7 मई तक, सब्जेक्ट-वाइज सिलेबस जारी
HSSC TGT Exam 2023 Dates हरियाणा एसएससी ने टीजीटी के 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 22 अप्रैल से आयोजित होगी। परीक्षा के लिए सिलेबस भी आयोग ने जारी कर दिया है।
एजुकेशन डेस्क। HSSC TGT Exam 2023 Dates: हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मेवात और शेष हरियाणा के लिए विज्ञापित 7 हजार से अधिक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों में से योग्य के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक विभिन्न विषयों के लिए परीक्षाओं का आयोजन एक माह बाद 22 अप्रैल से किया जाएगा और ये एग्जाम 7 मई तक चलेंगे। हालांकि, एचएसएससी ने इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि की घोषणा नहीं है।
यह भी पढ़ें - SSC Selection Post Phase 11: मंत्रालयों में 5369 नौकरियों के लिए जल्द करें आवेदन, बदली कई पदों की योग्यता
HSSC TGT Exam 2023: हरियाणा टीजीटी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी
इससे पहले, एचएसएससी ने हरियाणा टीजीटी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया था। आयोग ने जिन विषयों के लिए सिलेबस जारी किया है, उनमें आर्ट्स, अंग्रेज़ी, हिंदी, गृह विज्ञान, अंक शास्त्र, संगीत, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। इन विषयों हेतु टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक से अपने सम्बन्धित विषय की परीक्षा का सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
HSSC TGT सिलेबस 2023 PDF डाउनलोड लिंक
हरियाणा टीजीटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा अवधि 105 मिनट है।। हर प्रश्न के लिए 0.95 अंक निर्धारित हैं।
यह भी पढ़ें - CBI Recruitment 2023: 5,000 पदों की भर्ती निकाली सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने, 3 अप्रैल तक ऐसे करें आवेदन
बता दें कि हरियाणा एसएससी द्वारा उपरोक्त विषयों के लिए टीजीटी शिक्षकों के कुल 7471 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी।
यह भी पढ़ें - Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली उच्च न्यायालय में 127 पर्सनल असिस्टेंट भर्ती हेतु आवेदन शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।