HP TET Admit Card 2025: जेबीटी और पीजीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां देखें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने एचपीटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां देखें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) संस्कृत विषय के लिए आवेदन किया था, अब वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना अनिवार्य है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जेबीटी टीईटी परीक्षा के लिए लगभग 5,731 उम्मीदवारों और टीजीटी संस्कृत टीईटी परीक्षा के लिए लगभग 1,046 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। बता दें, जेबीटी टीईटी की परीक्षा कुल 51 परीक्षा केंद्रों और टीजीटी (संस्कृत) की परीक्षा कुल 43 केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी।
इस दिन होगी परीक्षा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की परीक्षा 12 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता की परीक्षा (TET) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र में अपना एडमिट कार्ड और निर्धारित दस्तावेज को अपने साथ ले जाना न भूलें। अन्यथा उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
HP TET Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एचपी टीईटी 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "TET" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि और समय को अच्छी तरह से जांच लें। आप चाहे तो परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र में जाकर पहले से ही इसकी पुष्टि कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।