Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTET 2025: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, 26 एवं 27 जुलाई को होगी आयोजित होगी परीक्षा

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) लेवल I II व III का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। अभ्यर्थी सिटी स्लिप प्रवेश पत्र ऑनलाइन bseh.org.in पर डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    HTET 2025: हरियाणा टीईटी एग्जाम 26 , 27 जुलाई को होगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) लेवल 1, 2 व 3 परीक्षा के लिए एग्जाम 26 एवं 27 जुलाई 2025 को राज्यभर ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनको अब एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी होने का इंतजार है ताकी वे परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकें। अभ्यर्थियों को बता दें कि हरियाणा बोर्ड की ओर से सिटी स्लिप जल्द ही bseh.org.in पर जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी

    एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जायेंगे। सभी अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी उम्मीदवार को डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

    लेवल वाइज परीक्षा डेट, शिफ्ट एवं टाइमिंग

    हरियाणा बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन दो दिनों- 26 एवं 27 जुलाई को करवाया जायेगा। 26 जुलाई को लेवल 3 के लिए परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा के लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 से शाम 5:30 बजे तक रहेगी। इस दिन परीक्षा केवल एक शिफ्ट में आयोजित होगी।

    27 जुलाई को लेवल 1 एवं लेवल 2 परीक्षा आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में लेवल II एग्जाम संपन्न होगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। दूसरी पाली में लेवल I परीक्षा आयोजित होगी और इसके लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार तय समय से पहले केंद्र पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। निर्धारित समय के बाद आपको सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे। 

    परीक्षा पैटर्न

    इस परीक्षा में आवेदनकर्ताओं से प्रश्न पत्र में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर देने पर उम्मीदवारों को 1 अंक प्रदान किया जाएगा। इस परीक्षा में किसी प्रकार की माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- HSSC CET 2025 Exam Date: हरियाणा सीईटी ग्रुप-C एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में परीक्षा होगी आयोजित