Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC CET 2025 Exam Date: हरियाणा सीईटी ग्रुप-C एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में परीक्षा होगी आयोजित

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:17 AM (IST)

    हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन राज्यभर में तय केंद्रों पर 26 एवं 27 जुलाई 2025 को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे।

    Hero Image
    HSSC CET 2025: 26 एवं 27 जुलाई को हरियाणा सीईटी एग्जाम होगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से सीईटी ग्रुप-C के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है। डेट्स की जानकारी एचएसएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होगी परीक्षा

    एचएसएससी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक COMMON ELIGIBLITY TEST (CET) 2025 OF GROUP-C (ADVT. 01/2025) का आयोजन 26 एवं 27 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा।

    दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

    सभी आवेदनकर्ताओं को बता दें कि एचएसएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3:15 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप/ MCQ बेस्ड होगी। प्रश्न पत्र OMR बेस्ड (ऑफलाइन) होगा और परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा 45 यानी अर्थात 105 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

    प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र में सवाल जनरल नॉलेज+ कंप्यूटर, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी, हिंदी एवं हरियाणा जीके विषयों से पूछे जायेंगे। इस एग्जाम में गलत उत्तर देने पर किसी भी प्रकार की माइनस मार्किंग नहीं की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार सभी सवालों के उत्तर दे सकते हैं।

    एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी

    जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनके लिए HSSC की ओर से जल्द ही एडमिट कार्ड, सेंटर डिटेल के लिए सिटी स्लिप जल्द ही जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन में साझा की गई डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड एवं अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    तीन साल तक वैलिड रहेगा स्कोरकार्ड

    एचएसएससी स्कोरकार्ड अब 3 साल तक के लिए वैलिड रहेगा। आपको बता दें कि हरियाणा में अब एचएसएससी सीईटी स्कोरकार्ड के जरिये अभ्यर्थी पुलिस और होमगार्ड की भर्ती में भाग ले सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली जेल वार्डर, PGT समेत अन्य पदों पर आवेदन स्टार्ट, इस तरीके से स्वयं कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner