Haryana Board 10th Compartment Result 2025: एचबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट इस वीक हो सकता है जारी
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 10th कंपार्टमेंट रिजल्ट (HBSE 10th Supplementary Result 2025) इस वीक में जारी किया जा सकता है। सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। नतीजे जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर मांगी गई डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से HBSE 10th Supplementary Result 2025 इस वीक में जारी होने की संभावना है।
हरियाणा बोर्ड की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स मांगी गई डिटेल भरकर रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
इन डेट्स में संपन्न हुई थीं परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड की ओर से इस वर्ष 10वीं कक्षा की की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 5 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई 2025 तक एक शिफ्ट में संपन्न करवाई गई थीं। कुछ विषयों की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे एक वहीं कुछ सब्जेक्ट के लिए एग्जाम दोपहर 2 से शाम 4:30 तक हुआ था।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त
सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से वे केवल मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल संशोधित मार्कशीट आपके संबंधित स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप क्लास टीचर या प्रिंसिपल से संपर्क करके इसे प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रखें कि संशोधित मार्कशीट में वे ही अंक दर्ज होंगे जो अपने कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त किये होंगे। सप्लीमेंट्री एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे।
केवल 4 स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: हरियाणा 12th कंपार्टमेंट एग्जाम 2025 रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: अब मेन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा और NEWS सेक्शन में जाकर Result के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर या नाम, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सर्च रिजल्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 4: इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बार मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी हुआ था। बोर्ड परीक्षा में कुल 271499 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 251110 उत्तीर्ण हुए थे और ओवरऑल रिजल्ट 92.49 फीसदी दर्ज किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।