Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 10th Compartment Result 2025 Link: सीबीएसई सेकेंडरी कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    सीबीएसई की ओर से CBSE 10th Supplementary Result 2025 आज जारी कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से जारी किये गए हैं। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स वेबसाइट या एसएमएस के जरिये रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ध्यान रखें कि कंपार्टमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे।

    Hero Image
    CBSE 10th Compartment Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएससी 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्याणक रहा है। सीबीएसई की ओर से आज यानी 5 अगस्त को CBSE Compartment Result 2025 Class 10 की घोषणा कर दी गई है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जारी किये गए हैं। स्टूडेंट्स साइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए परिणाम का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर भी लगा दिया गया है जिससे आप सीधे मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त अंक को करवा सकेंगे वेरिफाई

    रिजल्ट जारी होने के बाद अगर स्टूडेंट्स प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे तय तिथियों के अंदर अपने मार्क्स को वेरिफाई करवा सकेंगे। ध्यान रखें कि सप्लीमेंट्री एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे।

    मार्कशीट ऐसे करें डाउनलोड

    • सीबीएसई कंपार्टमेंट 10th रिजल्ट चेक करने लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सेकेंडरी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आइडी और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है।
    • अब स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।

    CBSE 10th Compartment Result 2025 Link

    ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कर सकेंगे प्राप्त

    छात्र ध्यान रखें कि वे नतीजे जारी होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से केवल मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में कुछ दिन बाद भेज दी जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे।

    रिजल्ट चेक करने के अन्य माध्यम

    रिजल्ट जारी होने पर अगर छात्रों या उनके अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन नहीं है तो वे SMS के जरिये भी रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। इसके लिए आपको CBSE10 (रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर) लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। छात्र जन्मतिथि को DDMMYYYY फॉर्मेट में दर्ज करें। इसके साथ ही स्टूडेंट्स रिजल्ट की जांच Interactive Voice Response System (IVRS) के जरिये भी चेक कर पाएंगे। इसके लिए 24300699 पर कॉल कर करना होगा।

    आपको बता दें कि सीबीएसई की ओर से 10वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 15, 16, 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई 2025 को करवाया गया था।

    यह भी पढ़ें- CBSE 10th Supplementary Result 2025: सीबीएसई मैट्रिक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, वेबसाइट, SMS से चेक कर सकते हैं नतीजे