CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का अंतिम मौका आज, रात 11 बजे बंद हो जाएगी विंडो
सीयूईटी पीजी आंसर की पर ऑब्जेक्शन आज रात 11 बजे तक दर्ज किया जा सकता है। प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी ऑब्जेक्शन वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए लिंक से दर्ज कर सकते हैं। ध्यान रखें कि सीयूईटी पीजी रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर जारी होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी आंसर की 2025 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 24 अप्रैल यानी आज रात्रि 11 बजे तक दिया गया है। ऐसे में जो छात्र उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं वे बिना देरी करते हुई NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। आज रात 11 बजे के बाद ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी और इसके बाद किसी भी प्रकार से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।
200 रुपये प्रति प्रश्न करना होगा भुगतान
छात्र ध्यान रखें कि उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क जमा किये गए ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जायेगा। फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा की जा सकती है।
ऑब्जेक्शन दर्ज करने की स्टेप्स
- सीयूईटी पीजी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में CUET (PG) - 2025 : Click Here for Answer Key Challenge पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।
- अब आपको जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी है उसे सेलेक्ट करें।
- मांगी गई जानकारी अपलोड करें।
- अंत में फीस जमा करके उसको सबमिट कर दें।
फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
जो छात्र प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करेंगे उनका निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो उस उत्तर के लिए अंक प्रदान किये जायेंगे। ध्यान रखें कि रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर ही जारी किया जायेगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13, 15, 16, 18, 19, 21 से 30 मार्च 2025 तथा 01 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में संपन्न हुई।
एग्जाम से जुड़ी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 011- 40759000/ 011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।