Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET PG Answer Key 2025: सीयूईटी पीजी आंसर की यहां से करें चेक, आज रात 11 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 10:03 AM (IST)

    एनटीए की ओर से CUET PG 2025 Answer Key डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए लिंक से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं। उत्तर कुंजी में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होने पर अभ्यर्थी आज यानी 24 अप्रैल 2025 रात्रि 11 बजे तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    Hero Image
    CUET PG Answer Key 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी आंसर की (CUET PG 2025 Answer Key) जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स बिना देरी करते हुए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका

    आंसर की डाउनलोड करने के बाद सभी छात्र उससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन आज यानी 24 अप्रैल रात 11 बजे तक दर्ज किया जा सकता है।

    ध्यान रखें कि आपत्ति दर्ज करने पर आपको प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क के आपकी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

    आंसर की डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • सीयूईटी पीजी आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में CUET (PG) - 2025 : Click Here for Answer Key Challenge पर क्लिक करें।
    • इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करें।
    • अब आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • लॉग इन के माध्यम से ही अभ्यर्थी किसी उत्तर को सेलेक्ट करके उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

    CUET PG Answer Key 2025 link 

    इन डेट्स में हुई थी परीक्षा

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 13, 15, 16, 18, 19, 21 से 30 मार्च 2025 तथा 01 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में संपन्न हुई।

    एग्जाम से जुड़ी समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 011- 40759000/ 011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in के माध्यम से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- CPCB Recruitment 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का मौका, विभिन्न पदों के लिए 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई