Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CSBC Bihar Police Driver Result 2025 OUT: बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती रिजल्ट जारी, रोल नंबर वाइज यहां चेक करें परिणाम

    Updated: Tue, 30 Dec 2025 04:34 PM (IST)

    सीएसबीसी की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (CSBC Driver Result) जारी कर दिया गया है। Merit List ऑफिशियल वेबसाइट या इस पे ...और पढ़ें

    Hero Image

    ihar Police Driver Recruitment Result जारी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सेन्ट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 को राज्य के 15 जिलों स्थित 315 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। अब CSBC की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर रिटेन टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परिणाम PDF फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं। जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर लिस्ट में दर्ज हैं वे शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21805 अभ्यर्थी हुए फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई

    सीएसबीसी की ओर से जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कुल पदों (4361) के सापेक्ष 5 गुणा अभ्यर्थियों (21805) को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कुल पदों में से कैटेगरी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 1772 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 436 पद, एससी के लिए 632 पद, एसटी के लिए 24 पद, ईबीसी के लिए 757, बीसी (9 ट्रांसजेंडर सहित) के लिए 492 पद और पिछले वर्ग की महिलाओं के लिए 248 पद आरक्षित हैं।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
    • होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक "Results: Written Examination Results for Shortlisting of Candidates for PET for Post of Driver Constable in Bihar Police. (Advt. No. 02/2025)" पर क्लिक करें।
    • अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
    • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके अपना रोल नंबर चेक कर लें।

    CSBC Bihar Police Driver Result 2025 PDF - (Merit List Link)

    CSBC Bihar Police Driver Result

    चयन के लिए PET में सफल होना होगा अनिवार्य

    नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक "लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच / दक्षता परीक्षा (PET) यथा- ऊंचाई एवं सीना / वजन की माप, एवं दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेंक में सम्मिलित एवं सफल होना अनिवार्य होगा। शारीरिक दक्षता के न्यूनतम निर्धारित मापदंड एवं मानदंड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी।
    शारीरिक जांच / दक्षता परीक्षा अर्हक (Qualifying) प्रकृति की होगी। इसके लिए कोई अंक देय नहीं होंगे, परन्तु विहित अर्हताएं नहीं पूरी करने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किये जायेंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वाहन चालन दक्षता परीक्षा ली जाएगी और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।"
    पीईटी प्रक्रिया होने के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को अंतिम लिस्ट में जगह मिलेगी उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- BSSC: बिहार 2nd इंटर लेवल भर्ती पदों में बढ़ोत्तरी, अब 24492 पदों पर होंगी नियुक्तियां, इस डेट तक आवेदन का मौका