Highlights CGBSE CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में 76.53 एवं 12वीं में 81.87% छात्र पास
छत्तीसगढ़ बोर्ड से इस साल 10वीं कक्षा में 328522 स्टूडेंट्स ने वहीं 12वीं कक्षा में 240356 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। आज इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ सीएम विष्णुदेव साय द्वारा घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट (CG Board Exam 10th, 12th Results 2025 Updates) जारी होने के बाद अब रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां लगा दिया गया है। इससे आप सीधे एक क्लिक में परिणाम चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आज यानी 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीएम द्वारा रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है जिसके बाद अब रिजल्ट का लिंक CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in एवं cg.results.nic.in पर एक्टिव हो गया है। स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक सेरिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परिणाम जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स यहां से टॉपर्स लिस्ट एवं रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
CGBSE CG Board Result 2025 link
CGBSE CG Board Result 2025: 12वीं में टॉप-5 में जगह बनाने वाले छात्र
- अखिल सेन, 500/491 यानी 98.20%
- श्रुति मंगतानी, 500/487 यानी 97.40%
- वैशाली शाहू, 500/486 यानी 97.20%
- हिमेश कुमार, लिभी 500/485 यानी 97.00%
- निशा इक्का, 500/484 यानी 96.80%
CGBSE CG Board Result 2025 OUT: 10वीं में टॉप-5 में जगह बनाने वाले छात्र
- इशिका बाला, नमन 600/595, 99.17 %
- लिव्यांश देवगन 600/594 99.00 %
- रिया, हेमलता, तिपेश यादव 600/593, 98.83 %
- अविनाश शाहू, जयेंद्र, प्रवीन प्रजापति, जीवन 600/592, 98.67 %
- कालिंदी पटेल, मेघा चंद्र, युवराज, जतिन कुमार 600/591, 98.50%
CGBSE CG Board Result 2025 OUT: 10वीं में इशिका, नमन एवं 12वीं में अखिल सेन बने टॉपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं में टॉपर बनीं कांकेर की इशिका और नमन ने संयुक्त रूप से 600 में 595 नंबर (99.17% अंक) हासिल करके राज्य में टॉप किया है। इसके अलावा बारहवीं में अखिल सेन से टॉप किया है, उन्होंने 500 में से 491 यानी 98.20% अंक हासिल किए हैं।
CG Board Result 2025: 36 मूल्यांकन केंद्रों पर हुई कॉपियों की जांच
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन 36 केंद्रों पर हुआ था।
CGBSE CG Board Result 2025 OUT: सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53%, 12वीं में 81.87% छात्र पास, यहां से चेक करें रिजल्ट
CGBSE CG Board Result 2025 OUT: सीजी बोर्ड रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53%, 12वीं में 81.87% छात्र पास, यहां से चेक करें रिजल्ट
CGBSE CG Board Result 2025: रिजल्ट लिंक
सीजी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक
CGBSE CG Board Result 2025: लिंक किसी भी पल हो सकता है एक्टिव
सीजी बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक किसी भी पल एक्टिव हो सकता है।
CGBSE CG Board Result 2025: रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले cgbse.nic.in पर cg.results.nic.in जाएं।
- अपने कक्षा को चुनें।
- रोल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CGBSE CG Board Result 2025: रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले cgbse.nic.in पर cg.results.nic.in जाएं।
- अपने कक्षा को चुनें।
- रोल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
LIVE CGBSE CG Board Result 2025: वेबसाइट क्रैश
छात्रों को बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो गई है। छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
CGBSE CG Board Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां दिए लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।
डायरेक्ट लिंक: https://cg.results.nic.in/
CG Board Result 2025 Live: इन 3 वेबसाइट्स पर रखें नजर
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए इन साइट का उपयोग किया जा सकता है-
- cg.nic.in
- cgbse.nic.in
- results.cg.nic.in
CG Board Result 2025: वेबसाइट कर रही काम
छात्रों को बता दें कि रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट ओपन हो रही है। कुछ ही मिनटों में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
CGBSE 10th 12th Result 2025: रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
नतीजे जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी।
CGBSE 10th 12th Result 2025: सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टार्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के लिए कुछ ही मिनट में सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करेंगे।
CGBSE Board Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की जाएगी।
CG Board Result 2025: कुछ मिनट शेष
सीजी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने में कुछ ही मिनट शेष बचे हैं।
CGBSE 10th 12th Result 2025: स्टूडेंट्स कर लें तैयारी, आने वाला है रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तैयारियां कर लें। कुछ ही देर में रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम द्वारा की जाएगी।
cgbse 10th 12th result 2025 live: फेल स्टूडेंट्स भी हो सकेंगे पास
ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनके पास भी उत्तीर्ण होने का एक मौका रहेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जायेंगे। स्टूडेंट्स तय तिथियों में फॉर्म भरकर दोबारा उस विषय की परीक्षा देकर पास हो सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकते हैं।
cgbse 10th 12th result 2025 live: एक बार में ऐसे देखें परिणाम
रिजल्ट देखने के लिए यहां पर डायरेक्ट लिंक लगा दिया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स एक क्लिक में रोल नंबर भरकर रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।
CGBSE Result 2025 Live: कम मार्क्स आएं हैं तो करें ये काम
यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वह अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CGBSE 10th 12th Result 2025 Live: पिछले साल 12वीं में इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप
- महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
- कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
- प्रीति बलौदाबाजार 96.80
- आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
- समीर कुमार धमतरी 96.60
- हर्षवती बालोद 96.00
- वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
- शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00
- डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
- अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
- हिमांशी रायपुर 95.80
- वेदिका निषाद कांकेर 95.60
- पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
- कंकना घरमी कांकेर 95.40
- यमुना कबीरधाम 95.20
- रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
- साहिल खान बलरामपुर 95.20
- नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
- भावना साहू दुर्ग 95.00
- निधि गोगड़ कांकेर 95.00
CGBSE 10th 12th Result 2025: रिजल्ट जारी होने में 3 घंटे शेष
छत्तीसगढ़ रिजल्ट जारी होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। छात्र अपना रोल नंबर ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
CGBSE Result 2025: पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले साल हाई स्कूल की परीक्षाओं में 75.61 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 80.78 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।
CGBSE Result 2025: इन स्टूडेंट्स ने पिछले साल किया था टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर की सिमरन ने टॉप किया है। इन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया था। इसके बाद प्रीती ने दूसरा स्थान और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले साल हाई स्कूल की परीक्षाओं में 75.61 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 80.78 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।
G Board CGBSE 10th 12th Result 2025: 5.68 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड से कुल 568878 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इसमें से 10वीं कक्षा में 328522 स्टूडेंट्स ने वहीं 12वीं कक्षा में 240356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं।
Chattisgarh Board 10th Result 2025: रोल नंबर के लिए एडमिट कार्ड ढूंढ़कर रख लें पास
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। जिन स्टूडेंट्स को रोल नंबर याद नहीं है वे अपना एडमिट कार्ड ढूंढ़कर पास रख लें।
CGBSE Board Result 2025: इन डेट्स हुई थीं परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं।
CGBSE CG board 10th 12th result 2025: रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र राज्य में टॉप पोजीशन हासिल करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
CGBSE Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
- अब रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
- अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे।
CG Board 10th 12th Results 2025 Live: कहां से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद परीक्षाफल देखने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर जाना होगा।
CGBSE Chhattisgarh10th 12th Result 2025: सीएम विष्णुदेव साय प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी करेंगे रिजल्ट
छात्रों को बता दें कि मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे।
CGBSE Chhattisgarh Board Result 2025: दोपहर 3 बजे जारी होगा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जायेगा।