Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Board Toppers List 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी, 10वीं में इशिका, नमन एवं 12वीं में अखिल सेन बने टॉपर

    Updated: Wed, 07 May 2025 04:08 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से क्लास 10th एवं 12th का रिजल्ट आज अपरान्ह 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा राज्य के सीएम विष्णुदेव साय द्वारा की गई है। परिणाम जारी होने के साथ दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नामों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। टॉपर्स लिस्ट एवं रिजल्ट यहां दिए लिंक से चेक किया जा सकता है।

    Hero Image
    CG Board Result 2025 Toppers List यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 568878 छात्रों का रिजल्ट आज यानी 7 मई को अपरान्ह 3 बजे घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट के एलान के बाद अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.cg.nic.in पर एक्टिव Link से देख सकते हैं। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है जो आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉपर्स लिस्ट के साथ रिजल्ट भी यहां से करें चेक

    छात्र टॉपर्स लिस्ट के साथ ही यहां से रिजल्ट की जांच भी कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। आप यहां दी जा रही स्टेप्स को फॉलो कर या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    10वीं में इशिका, नमन एवं 12वीं में अखिल सेन बने टॉपर

    छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं में टॉपर बनीं कांकेर की इशिका और नमन ने संयुक्त रूप से 600 में 595 नंबर (99.17% अंक) हासिल करके राज्य में टॉप किया है। इसके अलावा बारहवीं में अखिल सेन से टॉप किया है, उन्होंने 500 में से 491 यानी 98.20% अंक हासिल किए हैं।

    10वीं में टॉप-5 में जगह बनाने वाले छात्र

    • इशिका बाला, नमन 600/595, 99.17 %
    • लिव्यांश देवगन 600/594 99.00 %
    • रिया, हेमलता, तिपेश यादव 600/593, 98.83 %
    • अविनाश शाहू, जयेंद्र, प्रवीन प्रजापति, जीवन 600/592, 98.67 %
    • कालिंदी पटेल, मेघा चंद्र, युवराज, जतिन कुमार 600/591, 98.50%

    12वीं में टॉप-5 में जगह बनाने वाले छात्र

    • अखिल सेन, 500/491 यानी 98.20%
    • श्रुति मंगतानी, 500/487 यानी 97.40%
    • वैशाली शाहू, 500/486 यानी 97.20%
    • हिमेश कुमार, लिभी 500/485 यानी 97.00%
    • निशा इक्का, 500/484 यानी 96.80%

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एडमिट कार्ड में दिए रोल नंबर को दर्ज करके सबमिट करें।
    • अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    CG Board Result 2025 link 

    पिछले वर्ष इन स्टूडेंट्स ने किया था टॉप

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर की सिमरन ने टॉप किया है। इन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। इसके बाद प्रीती ने दूसरा स्थान और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। CGBSE द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार पिछले साल हाई स्कूल की परीक्षाओं में 75.61 फीसदी और हायर सेकेंडरी में 80.78 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।

    5.68 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

    इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड से कुल 568878 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इसमें से 10वीं कक्षा में 328522 स्टूडेंट्स ने वहीं 12वीं कक्षा में 240356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की थीं और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- LIVE CGBSE Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, सीएम विष्णुदेव साय ने जारी किया परिणाम