CBSE New Syllabus 2025-26: सीबीएसई ने नए सत्र के लिए सिलेबस किया जारी, 9th से 12th तक पाठ्यक्रम ऐसे करें डाउनलोड
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया गया है। छात्र एवं स्कूल नए सिलेबस को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं। डॉ. प्रज्ञा एम सिंह निदेशक (अकादमिक) ने भी स्कूलों को नए सिलेबस को फॉलो करने का दिशा निर्देश दिया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। सिलेबस कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के लिए उपलब्ध करवाया गया है। जो भी छात्र इन कक्षाओं में अध्ययनरत हैं वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र सिलेबस को ध्यान में रखकर की आगे की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल भी सिलेबस के अनुसार ही नए सेशन की शुरुआत कर सकते हैं।
निदेशक प्रज्ञा सिंह ने दी ये डिटेल
डॉ. प्रज्ञा एम सिंह निदेशक (अकादमिक) ने कहा कि पाठ्यक्रम में शैक्षणिक विषय-वस्तु, परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम, सीखने के परिणाम, अनुशंसित शैक्षणिक अभ्यास और कक्षा 9 से 12 के लिए मूल्यांकन रूपरेखा पर व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस स्कूलों को फॉलो करने का निर्देश दिए हैं। डॉ सिंह ने कहा कि विषयों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाया जाना चाहिए, जिसमें छात्रों की वैचारिक समझ और अनुप्रयोग को बढ़ाने के लिए अनुभवात्मक शिक्षण, योग्यता-आधारित मूल्यांकन और अंतःविषय दृष्टिकोण को एकीकृत किया जाए"
सिलेबस डाउनलोड करने का तरीका
सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाना होगा। अब एकेडिमक टैब पर जाएं। इसके बाद, 'सत्र 2025-26 के लिए सीनियर सेकेंडरी सिलेबस लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज पर ओपन होगा। यहां आप अपनी कक्षा एवं विषय के अनुसार नए सत्र के लिए सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट कब होगा जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद से ही स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार रहता है। ऐसे में नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को बता दें कि परीक्षाएं संपन्न होने के बाद अब बोर्ड की ओर से छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा जिसके बाद रिजल्ट (CBSE 10th Result 2025) रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। पिछले वर्ष एवं रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की ओर से रिजल्ट मई 2025 माह के बीच में घोषित किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।