Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exam: सीबीएसई 10th बोर्ड एग्जाम में 2026 से क्या-क्या होंगे बदलाव, पढ़ें A to Z पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:50 PM (IST)

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से वर्ष 2026 से सेकेंडरी (10th) क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन दो बार किया जायेगा। अगले वर्ष पहले सेशन की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 एवं दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 मई से 20 मई तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    CBSE: सीबीएसई अगले वर्ष से दसवीं की कक्षाओं को दो बार करेगा आयोजित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से अगले वर्ष 2026 से साल में दो बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाए जाने का मसौदा तैयार हुआ है। सीबीएसई की ओर से इस ड्राफ्ट को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2026 में 10th क्लास के पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 5 मई से 20 मई तक संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम कुल 84 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए नियम के मुताबिक स्टूडेंट्स के मन में कई सवाल आ रहे हैं। ऐसे में आप इस आर्टिकल से CBSE New Rule के सभी जरूरी सवालों का उत्तर जान सकते हैं-

    प्रश्न: क्या छात्र को दोनों सेशन की परीक्षा में भाग लेना जरूरी है?

    उत्तर: नहीं, अगर कोई छात्र दोनों सेशन में किसी एक सेशन की परीक्षा में भाग लेना चाहता है तो उसे पूरी छूट है। वह अपने अनुसार एक बार परीक्षा में भाग ले सकता है, दोनों बार परीक्षा में भाग लेना आवश्यक नहीं है।

    प्रश्न: अगर कोई छात्र सिर्फ एक एग्जाम देना चाहे तो?

    उत्तर: छात्र ऐसा कर सकते हैं। वे चाहें तो सेशन 1 या सेशन 2 में से किसी भी एक का चुनाव करके बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं।

    प्रश्न: सप्लीमेंट्री/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम का क्या होगा?

    उत्तर: अगर कोई छात्र पहले सेशन की परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे सप्लीमेंट्री/ इम्प्रूवमेंट एग्जाम के रूप में दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेना होगा।

    प्रश्न: कब और कैसे आयोजित होगी बोर्ड परीक्षा?

    उत्तर: सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा का आयोजन दो सत्र में करवाया जायेगा। सत्र 2025-26 की पहले सत्र की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक और दूसरे सत्र की परीक्षा 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

    प्रश्न: दोनों ही एग्जाम में भाग लेने पर कौन-सी मार्कशीट मान्य होगी?

    उत्तर: अगर कोई छात्र दोनों ही सेशन की परीक्षा में भाग लेता है तो उसके जिस सेशन में ज्यादा मार्क्स आएंगे उस मार्कशीट को फाइनल माना जायेगा।

    प्रश्न: अगर पहली बार एग्जाम में कुछ ही विषय में फेल हों तो क्या है ऑप्शन?

    उत्तर: अगर छात्र पहले सेशन परीक्षा देने के बाद कुछ विषयों में फेल हो जाता है तो उसे कम्पार्टमेंट/ इप्रूवमेंट परीक्षा के रूप में दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग लेना होगा।

    प्रश्न: किस सत्र से दो बार एग्‍जाम होने का नियम होगा लागू?

    उत्तर: सीबीएसई की ओर से वर्ष में दो बार बोर्ड एग्जाम का नियम अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं (वर्ष 2026) से लागू कर दिया जायेगा।

    प्रश्न: दोनों बार एग्जाम देने पर रिजल्ट कैसे तय होगा रिजल्ट?

    उत्तर: अगर कोई छात्र दोनों सेशन की परीक्षा में भाग लेता है तो उस स्थिति में छात्रों का रिजल्ट दोनों परीक्षाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा। मान लीजिये की पहले सेशन की परीक्षा में अपने हिंदी में ज्यादा अंक प्राप्त किये वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में ज्यादा अंक प्राप्त किये। ऐसी स्थिति में आपने जिस सेशन में किसी विषय में ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं उसी को ध्यान में रखकर रिजल्ट तैयार किया जायेगा।

    प्रश्न: दोनों बोर्ड परीक्षाओं में क्या रहेगा सिलेबस?

    उत्तर: सभी छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही सेशन की बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस सेम रहेगा और इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा।

    प्रश्न: क्‍या दो एग्‍जाम्स के बाद सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम भी देने का मौका मिलेगा?

    उत्तर: सीबीएसई ऑफिशियल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों परीक्षाओं में फेल होने वालों के लिए कोई भी स्पेशल परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा।

    प्रश्न: क्‍या दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्‍ट्रेशन एवं फीस अलग जमा करनी होगी?

    उत्तर: नहीं, छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना है और एक बार ही फीस जमा करनी होगी।

    प्रश्न: प्रैक्टिकल एग्जाम कितनी बार होंगे आयोजित?

    उत्तर: सीबीएसई की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम/ एसेसमेंट टेस्ट एक बार ही लिए जाएंगे।

    प्रश्न: फाइनल मार्कशीट कब मिलेगी?

    उत्तर: छात्र चाहे एक बार परीक्षा में भाग लें या दोनों बार, उनकी मार्कशीट मई माह में दी जाएगी।

    Source:

    • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE):
    • https://www.cbse.gov.in/
    • CBSE द्वारा जारी नोटिफिकेशन:
    • https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/SCHEME_BOARD_EXAMS_POLICY_25022025.pdf

    यह भी पढ़ें- CBSE Exams: 2026 से साल में दो बार होंगी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, ड्राफ्ट को मिली मंजूरी