Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएससी सप्लीमेंट्री, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी, इन डेट्स में परीक्षाएं होंगी संपन्न

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन दोबारा से 10 से 15 जुलाई 2025 के बीच करवाया जायेगा। इसके अलावा 12th क्लास सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई एवं 10th क्लास सप्लीमेंट्री/ कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    CBSE: सीबीएससी सप्लीमेंट्री एवं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए गाइडलाइंस जारी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम के साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए एग्जाम गाइडलाइंस जारी की हैं। परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर साझा किये गए हैं। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं सीबीएसई की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रैक्टिकल एग्जाम इन डेट्स में होगा आयोजित

    सीबीएसई की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 10 से 15 जुलाई 2025 तक करवाया जायेगा। एग्जाम दोनों ही कक्षा (10th एवं 12th) के लिए संम्पन्न होगा।

    कौन ले सकेगा प्रायोगिक परीक्षाओं में भाग

    सीनियर सेकेंडरी के लिए पात्रता

    जिन छात्रों की Repeat in Practical (RP) के चलते कंपार्टमेंट आयी है उसे केवल पूरक परीक्षाओं के दौरान ही प्रैक्टिकल परीक्षा में बैठना होगा और ऐसे उम्मीदवार को थ्योरी परीक्षा में बैठने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    जो थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों (Theory and Practical Both/RB) में के कारण कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखे गए हैं, उन्हें पूरक परीक्षा, 2025 के दौरान प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ-साथ थ्योरी परीक्षा में भी बैठना होगा।

    एग्जाम से जुड़ी गाइडलाइंस की विस्तृत डिटेल के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

    सेकेंडरी क्लास के लिए पात्रता

    किसी स्टूडेंट को किसी विषय में उत्तीर्ण घोषित किया जाता है, बशर्ते उसने थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन सहित 33 अंक प्राप्त किए हों। यदि किसी उम्मीदवार को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है और वह आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित था, तो ऐसे छात्रों को को सप्लीमेंट्री एग्जाम में दिए गए थ्योरी अंकों के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन में आनुपातिक अंक दिए जाएंगे। सप्लीमेंट्री परीक्षा के दौरान ऐसे छात्रों के लिए कोई इंटरनल एसेसमेंट नहीं किया जाएगा।

    Guidelines for conducting Practical Examinations with the Supplementary Examination, 2025

    यह भी पढ़ें- CBSE Supplementary Admit Card 2025: सीबीएसई 10th, 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट यहां से करें डाउनलोड, परीक्षाएं 15 जुलाई से

    सप्लीमेंट्री/ कंपार्टमेंट एग्जाम इन डेट्स में होगा आयोजित

    सीबीएसई की ओर से दसवीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक करवाया जायेगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन केवल 15 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा।

    परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में करवाया जायेगा लेकिन पेपर्स के लिए अलग अलग समय प्रदान किया जायेगा। कुछ विषय के पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे वहीं कुछ प्रश्नपत्रों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। पेपर के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एवं कुछ पेपर्स के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 रहेगी।

    यह भी पढ़ें- CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं