CBSE Supplementary Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी, इन डेट्स में होंगी परीक्षाएं
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल (CBSE Supplementary Time Table 2025) जारी कर दिया गया है। 10th क्लास की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक आयोजित होंगी। 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम केवल एक दिन 15 जुलाई को संपन्न करवाई जाएंगी। सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल इस पेज से चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेकेंड्री (क्लास 10th) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12th) सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट जारी कर तिथियों की घोषणा कर दी है। जिन भी स्टूडेंट्स ने सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन किया था उनकी परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू हो रही हैं। CBSE Supplementary Date Sheet ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई गई है। छात्र साइट पर जाकर या इस पेज से डेट वाइज सप्लीमेंट्री एग्जाम का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं के लिए टाइम टेबल
सीबीएसई की ओर से दसवीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षाओं का आयोजन एक पाली में होगा लेकिन कुछ पेपर्स को हल करने के लिए 3 घंटे एवं कुछ को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। कुछ पेपर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एवं कुछ पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 रहेगी।
कक्षा 12वीं के लिए डेटशीट
सीबीएसई की ओर जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 12वीं के लिए सभी विषय की परीक्षाओं का आयोजन केवल एक दिन 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा। 12th क्लास का एग्जाम दो विषय के अनुसार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक एवं सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक संपन्न करवाया जाएगा।
नीचे पीडीएफ से डाउनलोड करें टाइम टेबल
स्टूडेंट्स अगर सीबीएसई 10th 12th डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।
Supplementary Date Sheet for Board Examination 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।