CBSE Supplementary Admit Card 2025: सीबीएसई 10th, 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट यहां से करें डाउनलोड, परीक्षाएं 15 जुलाई से
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई 10th सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 15 से 22 जुलाई तक एवं 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन एक दिन में 15 जुलाई को करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई 10th 12th सप्लीमेंट्री एग्जाम की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। जिन भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनको एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी। ऐसे में सीबीएसई की ओर से एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा गए हैं। स्टूडेंट्स तुरंत ही CBSE Supplementary Admit Card ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक स्वयं ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां स्टेप्स प्रदान कर रहे हैं जिनको फॉलो करके आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है-
- सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम एडमिट कार्ड 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर परीक्षा संगम बॉक्स में क्लिक करके आगे कंटीन्यू लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्कूल और एग्जाम एक्टिविटीज पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है और यूजर आईडी, पासवर्ड एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करना है।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
CBSE Class 10th 12th Supplementary Exam Admit Card 2024 Link
इन डेट्स में होनी हैं 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी किया जा चुका है। डेटशीट के मुताबिक 12वीं सप्लीमेंट्री के सभी विषयों की परीक्षा केवल एक दिन 15 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 15 से लेकर 22 जुलाई 2025 तक करवाया जायेगा।
परीक्षा के लिए टाइमिंग
सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। हालांकि, कुछ पेपर्स को हल करने के लिए 3 घंटे एवं कुछ को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। कुछ प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एवं कुछ पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।