Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 10th, 12th Datesheet 2021: सीबीएसई डेटशीट जारी, टाइम-टेबल पीडीएफ इस लिंक से करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 07:34 AM (IST)

    CBSE 10th 12th Datesheet 2021 शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। सीबीएसई बोर्ड टाइम-टेबल 2021 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल को पेज पर दिये गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 10th, 12th Datesheet 2021: शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री ने 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई डेटशीट 2021 जारी करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। अपने 5 मिनट के भाषण में शिक्षा मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा का कार्यक्रम

    कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत ओडिया / कन्नड़ / लेप्चा के पेपर के साथ 4 मई को होगी और अंत में 7 जून को कंप्यूटर अप्लीकेशंस का पेपर होगा।

    • 4 मई – ओडिया / कन्नड़ / लेप्चा
    • 6 मई – अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य
    • 10 मई हिन्दी कोर्स ए और बी
    • 11 मई – उर्दू, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं
    • 12 मई – पंजाबी और जर्मन
    • 13 मई – मलयालम, फ्रेंच, रसियन और उर्दू कोर्स बी
    • 15 मई – साइंस थ्योरी एवं प्रैक्टिल
    • 17 मई – पेंटिंग
    • 18 मई – एनसीसी, गुरुंग और म्यूजिक
    • 20 मई – होम साइंस
    • 21 मई – मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और बेसिक
    • 22 मई – जापानी, एलीमेंट्री ऑफ बिजनेस, कार्नेटिक म्यूजिक
    • 25 मई – क्षेत्रीय एवं विदेशी भाषा
    • 27 मई- सोशल साइंस
    • 29 मई – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
    • 31 मई – रिटेल और अन्य स्किल कोर्स
    • 2 जून – अरबी और संस्कृत
    • 7 जून – कंप्यूटर अप्लीकेशंस

    सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा का कार्यक्रम

    कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर के पेपर के साथ 4 मई को होगी और अंत में 1 जून को मैथमेटिक्स और अप्लाई मैथमेटिक्स का पेपर होगा।

    • 4 मई – इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर
    • 5 मई – टैक्सेशन, कार्नेटिक म्यूजिक, हिंदुस्तानी म्यूजिक
    • 6 मई – नॉलेज ट्रेडिशन एण्ड प्रैक्टिसेस ऑफ इंडिया, नेपाली, ऑटोमोटिव, फाइनेशियल मार्केट मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, मेडिकल डाइग्नोस्टिक्स, कुचीपुड़ी – डांस, ओडिसी – डांस
    • 8 मई – फिजिकल एजुकेशन
    • 10 मई -  इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड प्रोडक्शन, मीडिया, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), टेक्सटाइल डिजाइन
    • 11 मई – टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अप्लीकेशन, फैशन स्टडीज
    • 12 मई – बिजनेस स्टडीज, बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन
    • 13 मई – फिजिक्स, अप्लाईड फिजिक्स
    • 15 मई – सुबह की पाली में रिटेल, मास मीडिया स्टडीज और दोपहर की पाली में तमिल, तेलुगू, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालयम, उड़िया, असमी, कन्नड़, तिब्बतन, जर्मन, रिसियन, लिंबो, लेप्चा, बोडो, टंगखुल, भूटिया, स्पेनिश, मिजो।
    • 17 मई – एकाउंटेंसी
    • 18 मई- केमिस्ट्री
    • 19 मई – पॉलिटिकल साइंस
    • 20 मई – लीगल स्टडीज, उर्दू कोर, सेल्समैनशिप
    • 21 मई – दोपहर की पाली में उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, संस्कृत कोर, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, एयर-कंडिशनिंग एवं रेफ्रीजरेशन, डिजाइन।
    • 22 मई – हेल्थ केयर, पेंटिंग, स्कल्प्चर, ऐप्प/कॉमर्शियल आर्ट
    • 24 मई – बायोलॉजी, ऑफिस प्रोसीजर्स एवं प्रैक्टिस
    • 25 मई – इकनॉमिक्स
    • 27 मई – सुबह की पाली में फ्रेंच और दोपहर की पाली में हार्टिकल्चर, इलेक्ट्रकिल टेक्नोलॉजी, कॉस्ट एकाउंटिंग, शॉर्टहैंड (हिंदी), म्यूजिक प्रोडक्शन, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइलेक्टिक्स, अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन
    • 28 मई – सोशियोलॉजी
    • 29 मई – इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
    • 31 मई – हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
    • 1 जून – मैथमेटिक्स और अप्लाई मैथमेटिक्स

    इस लिंक से करें Download CBSE 10th & 12th Board Exam Date Sheet 2021 PDF

    इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल को आज शाम 5 बजे जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी। सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2021 आज, 2 फरवरी को जारी किये जाने की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पहले भी 28 जनवरी को दी थी। वहीं, शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 4 मई से 10 जून तक किये जाने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें - CBSE Class 10th Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, cbse.nic.in पर करें डाउनलोड

    ऐसे डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल

    सेकेंड्री कक्षा के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए या सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ या ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले टाइम-टेबल से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर 10वीं या 12वीं के लिए डेटशीट 2021 के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, स्टूडे्टस उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2021 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - CBSE Class 12 Date Sheet 2021: cbse.gov.in पर आज रिलीज होगा 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल, ऐसे कर सकेंगे चेक

    सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम और रिजल्ट जुलाई में

    वहीं, अब तक के अपडेट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 माह के दौरान किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स 2021 की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा अलग-अलग की जानी है। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 10 जून 2021 तक समाप्ति के बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की जानकारी शिक्षा मंत्री द्वारा पहले दी गयी थी।