Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Class 12 Date Sheet 2021: 12वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी, 4 मई से 11 जून तक होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 05:38 PM (IST)

    CBSE Class 12 Date Sheet 2021 वैसे स्टूडेंट्सजो सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के टाइम टेबल जारी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनका इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। टाइम टेबल की घोषणा के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    Hero Image
    शिक्षा मंत्री ने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड डेटशीट 2021 को 2 फरवरी को जारी होने की घोषणा की थी।

    CBSE Class 12 Board Exam Time Table 2021: वैसे स्टूडेंट्स, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के टाइम टेबल जारी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आज, 2 फरवरी को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। कक्षा 12 की परीक्षा का आयोजन 4 मई से 11 जून, 2021 तक किया जाना है। स्टूडेंट्स शिक्षा मंत्री के ट्विटर पेज पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर भी इसे चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर को घोषणा की थी कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन 4 मई से 10 जून तक किया जाएगा। वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ होंगी। हालांकि, प्रायोगिक परीक्षा 2021 की तारीखों की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा अलग-अलग जारी की जानी है। शिक्षा मंत्री ने बताया था कि बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद इसके नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - CBSE Date Sheet 2021: आज जारी होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड

    वैसे स्टूडेंट्स, जो सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के टाइम टेबल जारी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। जो उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना होगा कि परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के टाइम टेबल की घोषणा के बाद, इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - CBSE Class 10th Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का शेड्यूल आज होगा जारी, cbse.nic.in पर कर पाएंगे डाउनलोड

    डेटशीट जारी होने के बाद, इन स्टेप से कर सकेंगे डाउनलोड

    कक्षा 12 की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए, स्टूडेंट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद न्यू वेबसाइट पर जाएं। अब लेटेस्ट@सीबीएसई सेक्शन में डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां अपनी क्लास सेलेक्ट करें। अब सीबीएसई 12वीं कक्षा की डेटशीट स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी। स्टूडेंट्स इसे चेक करें व आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।