CBSE Board 10th Exam: खत्म हुई हिंदी की परीक्षा, पेपर के लेवल पर स्टूडेंट्स ने दिए ये रिएक्शन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के लिए अब तक इंग्लिशफूड प्रोडेक्शन फ्रेंच सोशल साइंस उर्दू कोर्स ए तमिल बंगाली मराठी गुजराती सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। वहीं आज हिंदी का पेपर कंडक्ट कराया जा रहा है। दसवीं क्लास के लिए एग्जाम 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं जारी हैं। इसी क्रम में आज, 28 फरवरी, 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर 1: 30 मिनट तक कराई गई। एग्जाम माप्त होने के बाद ही क्वैश्चन पेपर पर एनालिसिस भी सामने आ गया है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि, पेपर ज्यादा मुश्किल नहीं था। हालांकि, कुछ उत्तर लिखने में समय की कमी लगी लेकिन प्रश्न पत्र में पूछे गए क्वैश्चन बहुत टफ नहीं थे।
वहीं, पिछले साल की बात करें तो लास्ट ईयर यह पेपर ज्यादा टफ नहीं रहा था। स्टूडेंट्स के लिए ज्यादातर सवाल ईजी ही रहे थे। हालांकि, कुछ क्वैश्चचन ऐसे थे, जिनमें छात्र-छात्राओं को थोड़ी दिक्कत हुई थी लेकिन ओवरऑल पेपर की बात करें तो यह ठीक रहा था।
CBSE Board Exam 2025: हिंदी में पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी अंक
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की मार्किंग स्कीम के अनुसार, छात्रों को हिंदी विषय में पास होने के लिए कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे। ध्यान रहें कि सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2025 पास करने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर में अलग-अलग 33% अंक हासिल करने की आवश्यकता है।
CBSE Board Class 10 Hindi Exam 2025: पिछले साल ऐसा रहा था सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट
पिछले साल, सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम 13 मई को जारी किए गए थे। परीक्षा में 93 प्रतिशत से अधिक रहा था। साल 2024 में 2251812 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनमें 2238827 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2095467 स्टूडेंट्स एग्जाम में सफल हुए थे।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं अभी भी साल में एक बार ही होंगी आयोजित, 2026 में इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम
इसके अलावा, सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के साल में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने के संबंधित ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार, साल 2026 से पहली बार साल में दो बार एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके तहत, पहले चरण की परीक्षा फरवरी में होगी, जबकि दूसरे फेज के लिए परीक्षा मई में कराई जाएगी। बोर्ड ने परीक्षाओं के साथ-साथ परिणाम कब जारी होंगे, इस संबंध में भी जानकारी दे दी है। वहीं, 12वीं कक्षा की बात करें तो फिलहाल, इस कक्षा के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह अपने पुराने पैटर्न के हिसाब से साल में एक बार ही कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।