Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं अभी भी साल में एक बार ही होंगी आयोजित, 2026 में इस डेट से शुरू होंगे एग्जाम

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 02:27 PM (IST)

    नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करते हुए सीबीएसई बोर्ड ने साल में दो बार परीक्षा के आयोजन करने का फैसला लिया है। इसके तहत अगले साल से दसवीं कक्षा के लिए यह एग्जाम दो बार कराए जाएंगे। परीक्षा का पहला चरण फरवरी में कराया जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा पैटर्न में फिलहाल कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

    Hero Image
    CBSE Board Class 12th Exam: 12वीं कक्षा की परीक्षा पैटर्न में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से अगले साल 2026-2027 से 10वीं कक्षा के लिए वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत, पहली बार दसवीं क्लास के एग्जाम फरवरी में और दूसरी बार यह परीक्षा मई माह में कराई जाएगी। इसी बीच, अगर बात करें 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में तो फिलहाल इनके पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह एग्जाम अभी भी पुराने तरीके से यानी कि साल में एक बार ही कराएं जाएंगे। साथ ही यह परीक्षाएं पूर्व वर्षों की तरह ही फरवरी में कंडक्ट कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2026 में आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 20 लाख छात्र-छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद है, बोर्ड ने कहा कि, इन स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा साल 2026 में 17 फरवरी से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त होंगी। इसलिए, फिलहाल, 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि, वे परीक्षाओं की तैयारी पुराने पैटर्न के अनुसार ही करें।

    CBSE Board 10th Exam Latest Update: ये हैं सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा से जुड़े अहम प्वाइंट्स

    1- सीबीएसई की ओर से जारी अपडेट के अनुसार, पहले चरण की परीक्षाएं 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। इसी कक्षा के लिए दूसरा फेज 5 मई से 20 मई, 2026 तक निर्धारित किया गया है।

    2- पहले फेज की परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल, 2026 तक घोषित होने की उम्मीद है। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे 30 जून, 2026 तक घोषित किए जाएंगे।

    3-नए एग्जाम पैटर्न के तहत, छात्र- छात्राएं चाहें तो एक या दोनों बार परीक्षा में शामिल होने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर, वे दूसरे प्रयास का विकल्प चुनते हैं, तो उनके पास उन विषयों को छोड़ने की सुविधा होगी जिनमें वे अपने पहले के अंकों से खुश हैं। फाइनल मार्कशीट दोनों अटेम्प्ट में से मिलने वाले स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी।

    4- बोर्ड की ओर से कोई भी स्पेशल परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Board Exam 2025-26: कब से शुरू होंगी साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं, क्या है लेटेस्ट अपडेट, यहां जानें सब कुछ

    CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल की जा रही हैं आयोजित 

    फिलहाल, सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में कल यानी कि 27 फरवरी, 2025 को  बारहवीं कक्षा में केमिस्ट्री का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी, जो कि दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। 10वीं के एग्जाम 18 मार्च, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 12वीं की कक्षाएं अप्रैल के फर्स्ट वीक तक चलेंगी।  

    यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam: सीबीएसई का बड़ा फैसला, साल में 2 बार कराएगा बोर्ड एग्जाम और लॉन्च करेगा ग्लोबल करिकुलम