Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Board Exam: सीबीएसई का बड़ा फैसला, साल में 2 बार कराएगा बोर्ड एग्जाम और लॉन्च करेगा ग्लोबल करिकुलम

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फिलहाल 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। दोनों कक्षाओं के लिए एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू हुए हैं। परीक्षाएं समाप्त होने की बात करें तो दसवीं क्लास के लिए एग्जाम मार्च में खत्म हो जाएंगे जबकि 12वीं क्लास के एग्जाम अप्रैल में समाप्त होंगे।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 19 Feb 2025 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    CBSE Board Exam 2025: विदेशी स्कूलों के लिए लॉन्च करेगा पाठ्यक्रम

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत, अब यह एग्जाम साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दसवीं कक्षा के लिए 2026- 2027 से ही यह एग्जाम वर्ष में दो बार कंडक्ट कराए जाएंगे। इसके साथ ही, सीबीएसई संबद्ध 260 विदेशी स्कूलों के लिए ग्लोबल करिकुलम शुरू करेगा। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोस्ट में लिखा गया है, स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट क्रिएट करना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट एवं रिफॉर्म इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई अध्यक्ष के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ "साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन" पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक परामर्श के लिए रखा जाएगा।

    सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी है। इस हाईलेवल मीटिंग में, DoSEL, सेक्रेटरी ER, MEA, सीबीएसई के हेड्स, एनसीईआरटी, केवीएस, एनवीएस के प्रमुखों के साथ-साथ ग्लोबल स्कूलों से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया था। 

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: क्या साल में 2 बार होगी नीट यूजी परीक्षा? दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

    शिक्षा मंत्रलाय की ओर से नई शिक्षा नीति को लागू करने के संबंध में यह घोषणा की गई थी कि, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को बोर्ड एग्जाम से होने वाले स्ट्रेस को कम करने के लिए स्टूडेंट्स को दो मौके दिए जाएंगे। इसके बाद, बेस्ट स्कोर को मान्य किया जाएगा। वहीं, परीक्षार्थियों को दोनों बार एग्जाम में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी। अब ऐसे में बोर्ड की ओर से इस संबंध में तेजी से कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, फिलहाल बोर्ड की ओर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जो कि मार्च- अप्रैल तक चलेंगी। 

    यह भी पढ़ें: Board Exam 2024-25: कब से शुरू होंगी साल में 2 बार बोर्ड परीक्षाएं, क्या है लेटेस्ट अपडेट, यहां जानें सब कुछ