NEET UG 2025: क्या साल में 2 बार होगी नीट यूजी परीक्षा? दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन साल भर में एक बार किया जाता है। यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में कंडक्ट कराई जाती है। एग्जाम के लिए देश और विदेश में सेंटर बनाए जाते हैं। परीक्षा के सफल संचालन के बाद आंसर-की जारी की जाती है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिला दिया जाता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा का आयोजन साल में 2 बारे के संंबंध में दायर याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट का कहना है कि, यह फैसला लेना प्रशासन का काम है और न्यायालय इसमे कोई दखल नहीं दे सकता है। मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि, याचिकाकर्ता अपने अनुरोध को संबंधित प्राधिकारियों के सामने रखने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, लेकिन न्यायालय इस मामले में कोई हस्तेक्षप नहीं करेगा। यह पूरी तरह से सरकार का निर्णय है। कोर्ट ने यह भी कहा कि, प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए भी केवल एक बार ही एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है।
बता दें कि एक शिक्षक ने जेईई मेन परीक्षा की तर्ज पर नीट यूजी एग्जाम साल में दो बार आयोजित कराने के संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस अनुरोध में याचिकाकर्ता कहा कहना था कि, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, जिससे कैंडिडेट्स को अपना स्कोर सुधारने का मौका मिलता है। साथ ही, परीक्षार्थियों पर दबाव भी कम रहता है। इसी तरह, मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) में भी कैंडिडेट्स केा दो मौके दिए जाने चाहिए।
NEET UG Exam Registration 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए 7 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे एप्लीकेशन फॉर्म
नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मार्च,2025 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
एमबीबीएस सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले जनरल वर्ग के कैंडिडेट्स को 1,700 रुपये फीस देनी होगी। वहीं, सामान्य- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए यह शुल्क 1,600 रुपये है। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों 1,000 रुपये फीस देनी होगी। परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को होगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी। एग्जाम दोपहर 2 से 5 बजे तक कराया जाएगा। एग्जाम के बाद प्रोविजनल आंसार-की जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।