Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025: नीट यूजी फॉर्म भरने में किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत ? कितनी देनी होगी फीस, यहां जानें सब कुछ

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:27 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 07 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

    Hero Image
    EET UG Exam Registration 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर करें नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की करने की तारीख से लेकर परिणाम, परीक्षा पैटर्न, फीस और फॉर्म भरने में किन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा, इन सभी चीजों की डिटेल्स दे दी गई है। ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए हम नीचें इन सभी जरूरी चीजों की डिटेल्स देने जा रहे हैं, जिससे फॉर्म भरने में दिक्कत न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Registration 2025 Documents Required: नीट यूजी परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

    1- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र

    2- उम्मीदवार के हस्ताक्षर (स्कैन किए गए)

    3- उम्मीदवार की उंगली और अंगूठे का निशान (स्कैन किया हुआ)

    4-लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो

    5-सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी

    6-श्रेणी प्रमाण पत्र, अगर कोई हो तो

    7-Domicile प्रमाणपत्र

    8--उम्मीदवार का आधार कार्ड

    NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए देनी होगी ये फीस

    मेडिकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1,700 रुपये फीस देनी होगी। सामान्य- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 1,600 रुपये है। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों 1,000 रुपये फीस देनी होगी।

    NEET UG Result 2025: जून में जारी हो सकता है रिजल्ट

    नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। परिणाम 14 जून को जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट की यह डेट टेंटटिव है और इसका मतलब यह है कि तिथि में बदलाव हो सकता है।

    NEET UG Result 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। यहां, नाम, लिंग, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करें (ओटीपी सत्यापन के लिए)। NEET 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया के लिए एक पासवर्ड चुनें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर लें। इसके बाद फॉर्म जमा कर दें। साथ ही भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Registration: हो गया नीट यूजी एग्जाम डेट का एलान, 4 मई को होगी परीक्षा, इस तारीख तक भरें फॉर्म