Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025 Registration: हो गया नीट यूजी एग्जाम डेट का एलान, 4 मई को होगी परीक्षा, जानें कब आएगा रिजल्ट

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 09:36 AM (IST)

    नीट यूजी परीक्षा रजिस्ट्रेशन के संबंध में हाल ही में एनटीए की ओर से एक स्पष्टीकरण दिया गया था कि परीक्षा के आवेदन के लिए अपारआईडी कार्ड का होना आवश्यक नहीं है। कैंडिडेट्स के पास पहले से उपलब्ध अन्य माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले जारी नोटिस में एनटीए ने पंजीकरण के लिए अपारआईडी कार्ड का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे।

    Hero Image
    NEET UG 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर कर पाएंगे आवेदन Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की तारीख सामने आ गई। परीक्षा 04 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 मार्च है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट यूजी परीक्षा परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी। एग्जाम दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एनटीए की ओर से एग्जाम से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर संपर्क करके कैंडिडेट्स डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही,  एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट सहित अन्य डिटेल्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    NEET UG Exam Date 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ये देनी होगी फीस

    नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपये देने होंगे। वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1600 रुपये देना होगा। इसके अलावा, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 1000 रुपये तय की गई है।

    NEET UG Registration 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

    नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक NEET UG 2025 वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध होने के बाद NEET UG 2025 पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां पूछी गई डिटेल्स को भरें और संबंधित सभी शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें। अब सबमिट कर दें। साथ ही, भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG 2025 पंजीकरण फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    NEET UG Exam 2025: ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा

    नीट यूजी परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा पैटर्न के संबंध में हाल ही में, एनटीए की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। इस सूचना में कहा गया था कि, परीक्षा पेन-पेपर मोड में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि, पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में मिली अनियमितताओं के चलते यह संभावना जताई जा रही थी कि पैटर्न में बदलाव हो सकता है। लेकिन अब एनटीए की ओर से यह क्लीयर कर दिया गया था कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।