CBSE Board Exam 2026: बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी, सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया निर्देश
सीबीएसई बोर्ड 10th 12th एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्र स्कूल में अपनी 75 फीसदी अटेंडेंस सुनिश्चित कर लें। इससे कम उपस्थिति होने पर आपको बोर्ड परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा। सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन (CBSE Board Exam 2026 Notification) जारी कर सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों एवं अभिभावकों को इस बारे में सूचित कर दें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2026 में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी गई है कि क्लास 10th, 12th बोर्ड एग्जाम में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स की स्कूल में न्यूनतम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है। 75 फीसदी उपस्थिति के बिना छात्रों को बोर्ड एग्जाम देने से रोक दिया जायेगा। ऐसे में छात्र डेली स्कूल में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकी एग्जाम के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
किन लोगों को अटेंडेंस में मिल सकती है छूट
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक केवल मेडिकल इमरजेंसी, नेशनल या इंटरनेशनल खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे आपातकालीन मामलों में छात्रों को छूट दी जा सकती है। हालांकि, इसके लिए स्टूडेंट्स को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे।
सभी छात्रों और अभिभावकों को इस नियम से अवगत कराने का निर्देश
सीबीएसई की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों को आदेश दिया है कि वे सभी छात्रों और अभिभावकों को अनिवार्य 75% उपस्थिति मानदंड और इस मानदंड को पूरा न करने के संभावित परिणामों के बारे अवगत करवा दें। अगर कोई छात्र मेडिकल कारणों से स्कूल नहीं आता है तो उसे अपने विद्यालय में आवश्यक दस्तावेजों सहित छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा। बिना स्कूल को आवेदन किये अनुपस्थित रहने पर उपस्थिति नहीं मानी जाएगी।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
अगले वर्ष 10वीं की दो बार होगी परीक्षा
अगले सत्र से कक्षा 10वीं के लिए दो बार बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक करवाया जायेगा वहीं 2nd टर्म की परीक्षाओं का आयोजन 5 मई से 20 मई 2026 तक करवाया जायेगा।
इसके अलावा 12th क्लास की परीक्षाओं का आयोजन केवल एक बार ही करवाया जायेगा। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2026 तक संपन्न होंगी।
नए सिलेबस की किताबें सत्र 2026-27 से होंगी उपलब्ध
शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सत्र 2025-26 में बोर्ड एग्जाम पुराने सिलेबस के आधार पर ही संपन्न करवाई जाएंगी। नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा। नयी किताबें आने के बाद सत्र 2026-27 से 8वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की नई किताबें उपलब्ध हो जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।