CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं में लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, कुल 92.71% स्टूडेंट्स पास
CBSE 12th Result 2022 सीबीएसई ने पहली बार कोविड-19 को देखते हुए 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित कराई थीं। इसके तहत पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थीं तो वहीं दूसरे टर्म की परीक्षाएं अप्रैल- मई में हुई थीं।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं। परिणाम का ऐलान आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर किया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने नतीजों के साथ पास प्रतिशत भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा में कुल 92.71% पास हुए हैं। वहीं बारहवीं टर्म- 2 की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहत प्रदर्शन किया है। इसके तहत परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। वहीं अगर पिछले सालों में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखें तो 2021 में 99.67 छात्र पास हुए थे, जबकि 99.13 फीसदी लड़के पास हुए थे। हालांकि यह रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था। इस साल परीक्षाएं नहीं हुई थीं। वहीं साल 2020 में लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 और 86 .19 फीसदी तक सिमट कर रह गया था। वहीं 2019 में रिजल्ट और कम रहा था। इसके अनुसार, जहां लड़कों का पास प्रतिशत 88.70 और लड़कों को 79.40 फीसदी ही रहा था।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
पिछले साल से सुधरा ओवरऑल रिजल्ट
साल 2022 में सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम पास प्रतिशत 92.71% है, जो कि पिछले साल यानी कि 2020 (88.78%) से काफी बेहतर है। वहीं साल 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस साल बोर्ड ने कोविड को देखते हुए परीक्षा कैंसिल कर दी थी।
नहीं होगी जारी मेरिट लिस्ट
सीबीएसई बोर्ड इस बार कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड ने कहा है कि इस बार टॉपर की सूची जारी नहीं की जाएगी, हालांकि बेहतर स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी तिथि जारी कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।