CBSE 12th Toppers 2022: नोएडा की युवाक्षी बिग को मिले 500 में से 500 अंक, बताया- क्या बनना चाहती हैं भविष्य में
CBSE 12th Toppers 2022 Latest Updates केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र-छात्राएं परिणाम देखने के बाद डिजिलाकर से मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 92.7 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं। हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों के पास होने का प्रतिशत अच्छा रहा है।
वहीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम में नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी बिग ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। जागरण से विशेष बातचीत में युवाक्षी बिग ने बताया कि वह क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती है।
कमांडर कार्तिक बिज और अनुपमा बिज की बेटी युवाक्षी ने 10वीं में 94.06 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और 12वीं में मानविकी वर्ग में 500 में से 500 अंक हासिल कर अपना और परिवार का नाम रौशन किया है।
वहीं, 10 वीं के छात्र मयंक यादव ने 500 में से 500 अंक हसिल किए हैं। मयंक के अंग्रेजी, फ्रैंच, सोशल साइंस, साइंस और मैथ्स मैं 100 में से 100 अंक आए हैं।
इस बार 12वीं कक्षा का कुल परिणाम 92.70 प्रतिशत है, जो अन्य सालों की तुलना में बेहद कम है। सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर आनलाइन उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएं परिणाम संबंधित वेबसाइट पर देख सकते हैं।
94.54 प्रतिशत लड़कियों ने मारी बाजी
यहां पर बता दें कि सीबीएसई की ओर से जारी किए गए कक्षा 12वीं के परिणाम में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 94.54 प्रतिशत लड़कियों और 91.25 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
इन वेबसाइट पर चेक करें 12वीं का परीक्षा परिणाम
- cbse.gov.in
- cbseresults.nic.in
- results.gov.in
- parikshasangam.cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
डिजिलाकर से डाउनलोड करें मार्कशीट
छात्र-छात्राएं परिणाम देखने के बाद डिजिलाकर से मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार 12वीं की परीक्षा दो चरणों में कराई गई थी। टर्म-1 और टर्म-2। सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें टर्म-1 और टर्म-2 के अंक जोड़े गए हैं। वैसे इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अंक मायने नहीं ऱखेंगे, क्योंकि दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।