Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CAT Exam 2023: कैट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें ये निर्देश, एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी दिक्कत

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 09:28 AM (IST)

    CAT Exam 2023 परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ छात्र-छात्राओं को एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है। स्वीकृत वैलिड फोटोआईडी में आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पासपोर्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन कल देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    CAT Exam 2023: कैट परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें ये निर्देश, एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी दिक्कत

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CAT Exam 2023: देश भर के आईआईएम संस्थानों में दाखिले का सपना लिए कल लाखों अभ्यर्थी कैट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ (Indian Institute of Management, Lucknow) की ओर से कल, 26 नवंबर, 2023, रविवार को कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम के लिए हॉल टिकट कुछ समय पहले ही अभ्यर्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। वहीं, अब उम्मीदवारों को एग्जाम से जुड़े कुछ अहम निर्देश के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान कोई गलती न करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - कैट 2023 एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार, परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना चाहिए। देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    - एग्जाम में किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस या कैलकुलेटर की अनुमति नहीं है, इसलिए भूलकर भी यह चीजें लेकर अपने साथ न जाएं।

    - एग्जाम के लिए जारी किये गये उचित ड्रेस कोड का पालन करें। निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं आने वाले स्टूडेंट्स को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

    - परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ छात्र-छात्राओं को एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है। स्वीकृत वैलिड फोटोआईडी में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं।

    - एडमिट कार्ड, वैलिड फोटोआईडी कार्ड के साथ-साथ अभ्यर्थियों को अपने साथ फोटो भी लेकर आनी होगी, जिससे वे एग्जाम सेंटर पर जरूरत पड़ने पर सबमिट कर सकें।   

    - अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अगर वे किसी भी नियमों की अनदेखी करते हुए पकड़े गए तो उन्हें एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें। 

    यह भी पढ़ें: CAT Exam 2023: आईआईएम से पढ़ने की ख्वाहिश होगी पूरी, बस कैट एग्जाम के लिए अपनाएं ये रणनीति

    यह भी पढ़ें: CAT 2023: कैट 2023 परीक्षा तैयारी के लिए आखिरी 3 दिनों के लिए अपनाएं ये टिप्स, बेहतर होगा प्रदर्शन