CAT Exam 2023: आईआईएम से पढ़ने की ख्वाहिश होगी पूरी, बस कैट एग्जाम के लिए अपनाएं ये रणनीति
CAT Exam 2023 एग्जाम की तैयारी प्रभावित न हो इसके लिए आवश्यक है कि सोशल मीडिया और फोन से उचित दूरी बनाएं रखें। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो तब तक फोन का यूज न करें। इससे आप पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाल पाएंगे। एग्जाम के लिए स्ट्रैस न लें।

एजुकेशन डेस्क। CAT Exam 2023: देश भर के आईआईएम संस्थानों में दाखिले की राह देख रहे कैंडिडेट्स इस वक्त बड़ी जोरो-शोरो से कैट परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। आईआईएम लखनऊ की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2023 को होना है। इसी क्रम में आज हम स्टूडेंट्स को कुछ अहम बताने जा रहे हैं, जो तैयारी में मदद कर सकते हैं।
-सबसे पहले उम्मीदवारों को इस बात को समझना होगा कि वे किस सेक्शन में वीक है और कौन सा भाग उनका स्ट्रांग है। इसके अनुसार, अपना एक टाइमटेबल तैयार करें। इसमे, जिन टॉपिक्स में आप कमजोर हैं उनके लिए ज्यादा वक्त निकाले। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, जिन सेक्शन की नॉलेज है आपको इसको लेकर आप लापरवाह हो जाए। ऐसा न करें, बल्कि एक बैलेंस बनाएं।
-हर परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि टाइम टेबल का सख्ती से पालन किया जाए। इसलिए कैट एग्जाम स्टूडेंट्स को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टाइम टेबल को फॉलो करें।
- एग्जाम की तैयारी प्रभावित न हो इसके लिए आवश्यक है कि सोशल मीडिया और फोन से उचित दूरी बनाएं रखें। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो, तब तक फोन का यूज न करें। इससे आप पढ़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा समय निकाल पाएंगे।
- अपनी स्पीड चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें।
- किसी भी एग्जाम में सफलता तभी मिलती है, जब उम्मीदवार मेंटली पूरी तरह से फिट हो। इसलिए कोशिश करें कि परीक्षा का तनाव न लें, बल्कि जो पढ़ा है उस पर भरोसा करें और पूरे आत्मविश्वास के साथ एग्जाम में शामिल हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।