CAT 2023: कैट परीक्षा के लिए टूटे रिकॉर्ड, 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया अप्लाई, नवंबर में होगी परीक्षा
CAT Exam 2023 कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को होना है। परीक्षा के लिए हाल ही में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हुई थी। अब एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी किए जाएंगे जो कि 25 अक्टूबर 2023 को जारी होने वाले हैं। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स अपनी जरूरी डिटेल्स एंटर करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। CAT 2023 Exam: कैट परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test, CAT) के लिए 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है, जो कि पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। बता दें कि इस परीक्षा का संचालन IIM लखनऊ की ओर से किया जा रहा है। इस संबंध में कैट के संयोजक प्रोफेसर संजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, "इस साल कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन पहली बार इतिहास में सबसे अधिक हुए है, कभी भी परीक्षा के लिए 3 लाख का आंकड़ा पार नहीं हुआ है। इस साल कुल संख्या में, 75,000 आवेदनों की वृद्धि हुई है। यह साल-दर-साल, अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
आईआईएम लखनऊ के संयोजक के अनुसार, महिलाओं की आवेदन संख्या में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस साल 3% ज्यादा फीमेल कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैट परीक्षा के लिए पिछले साल, 2.55 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जबकि साल 2021 में 2.31 लाख ने आवेदन किया था।
CAT 2023 Exam: 26 नवंबर को होगी कैट 2023 परीक्षा
कॉमन एडमिशन टेस्ट परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2023 को होना है। परीक्षा के लिए हाल ही में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हुई थी। अब एग्जाम के लिए हॉल टिकट जारी किए जाएंगे, जो कि 25 अक्टूबर, 2023 को जारी होने वाले हैं। यह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे आवेदन संख्या सहित अन्य को एंटर करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download CAT Exam Admit card 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
कॉमन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, यहां उपलब्ध होमपेज पर दिख रहे है कैट एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। अब पूछी गई सभी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद कैट हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अब उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।