BTSC Staff Nurse Admit Card 2025: बिहार स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड, एग्जाम इन डेट्स में होगा आयोजित
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। एग्जाम का आयोजन 30 31 जुलाई 1 और 3 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ओर से बिहार स्टाफ नर्स भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से Bihar Staff Nurse Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
इन डेट्स में होना है एग्जाम
बीटीएससी की ओर से राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम का आयोजन 30, 31 जुलाई, 1 और 3 अगस्त 2025 को किया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी। 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025 को परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 3 अगस्त 2025 को होने वाली परीक्षा केवल 2nd शिफ्ट में संपन्न करवाई जाएगी।
एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- बीटीएससी स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर What's New में स्टाफ नर्स भर्ती से संबंधित नोटिस पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर Download Admit Card पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर/ लॉगइन आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा सीबीटी माध्यम में आयोजित की जाएगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी कि दो घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। प्रश्न पत्र में सवाल जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (GNM) स्तरीय पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जायेंगे।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थियों को 1 अंक प्रदान किया जायेगा। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उस पर तुक्का लगाने से बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।