Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSTET 2023: आज है बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 09:25 AM (IST)

    बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा सीबीटी मोड में 2 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सामान्य उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    Hero Image
    BSSTET 2023: आज है बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से कल 27 दिसंबर, 2023 को परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की विंडो बंद कर दी जाएगी। अब ऐसे में, जिन परीक्षार्थियों को इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है वे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी तिथि का विशेष ध्यान रखें। बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2023 थी, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 27 तारीख किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB BSSTET Exam 2023: परीक्षा में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग 

    बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, सामान्य उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, सामान्य श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष मांगी गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी में एससी, एसटी पुरुष और महिला उम्मीदवारों की आयु 42 वर्ष के भीतर होनी चाहिए और बीसी और ईबीसी आवेदकों की आयु 40 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा सीबीटी मोड में 2 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

    BSSTET 2023: बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक बिहार एसटीईटी वेबसाइट, यानी bsebstet.com पर जाएं। इसके बाद,होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब अपना पंजीकरण करें। इसके बाद, आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ फॉर्म भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

    यह भी पढ़ें: BSSTET 2023: बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

    comedy show banner