BSSTET 2023: बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना की ओर से बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 तक एक् ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 में निर्धारित अंतिम तिथि 22 दिसंबर तक आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है।
ऐसे उम्मीदवार जो BSSTET 2023 में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
BSSTET 2023 Application Form: कैसे करें आवेदन
- आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित पोर्टल www.bsebstet.com पर जाएं।
- इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर New Candidate? Register New Candidate लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी Login के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
.jpg)
परीक्षा पैटर्न
बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSSTET) में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2:30 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग को 50%, पिछड़ा वर्ग को 45.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 42.5%, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- BPSC Bihar Shikshak Result: बिहार टीचर भर्ती का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।