Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से इंटरमीडिएट स्क्रूटिनी कंपार्टमेंटल एग्जाम और विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगी। जो भी छात्र अपनी कॉपी को रीचेक करवाना चाहते हैं या एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे तय तिथि के अंदर स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। अब बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से 1 अप्रैल से स्क्रूटिनी, कंपार्टमेंटल एग्जाम/ विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे स्क्रूटिनी/ कंपार्टमेंटल एग्जाम/ विशेष परीक्षा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 अप्रैल 2025 तय की गई है।
कॉपी की दोबारा जांच के लिए स्क्रूटिनी के लिए करें आवेदन
छात्र ध्यान रखें कि अगर वे अपनी कॉपी की दोबारा जांच करवाकर मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो आप स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करें। लेकिन छात्र ध्यान रखें कि स्क्रूटिनी में प्राप्त अंक ही अंतिम अंक माने जाएंगे। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करने पर आपको 120 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
फेल स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए कर सकते हैं अप्लाई
ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे अपना साल बर्बाद होने से बचाने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें आप जिन विषयों के लिए आवेदन करेंगे उनकी परीक्षा दोबारा से देने का मौका मिलेगा।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटिनी/ कंपार्टमेंटल एग्जाम 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसके लिए आवेदन करना है (स्क्रूटिनी या कम्पार्टमेंट) उस पर क्लिक करें।
- अब छात्र मांगी गई डिटेल भरकर लॉग इन करें और फॉर्म को पूरा कर लें।
- इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
- पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- BSEB Intermediate Annual Exam 2025 Scrutiny Form
- BSEB Intermediate Compartmental & Special Examination 2025 Form
मई के अंत तक कंपार्टमेंट रिजल्ट होगा जारी
आवेदन खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट मई माह के अंत तक घोषित किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की फाइनल मार्कशीट आपके स्कूल में भेज दी जाएगी जहां से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।