BSEB 12th Answer Key 2025: फौरन दर्ज कराएं बिहार बोर्ड इंटर आंसर-की पर आपत्ति, आज है आखिरी तारीख
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं अब फिलहाल कॉपियों की जांच की जा रही है। मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजों का एलान कर दिया जाएगा। संभावना है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाए। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे पोर्टल पर देख सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज, 05 मार्च, 2025 को अंतिम तिथि है। आज के बाद, कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को अगर किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो सब काम छोड़कर सबसे पहले ऑब्जेक्शन प्रोसेस पूरा कर लेना चाहिए।
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा के लिए उत्तरकुंजी 28 फरवरी, 2025 को रिलीज की गई थी। बोर्ड ने आर्ट्स, साइंस और काॅमर्स थ्योरी की परीक्षाओं में पूछे गए 50 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए यह जारी किए थे। इसके बाद, 05 मार्च, 2025 तक परीक्षा पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। अब आज, यह अवधि समाप्त हो रही है तो इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे फौरन ऑब्जेक्शन दर्ज करा दें। परीक्षार्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB Inter Answer Key 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर जाना होगा। अब, होमपेज पर "BSEB इंटर उत्तर कुंजी 2025 आपत्ति विंडो" लिंक पर क्लिक करें। यहां, नए पेज पर लॉगिन विवरण दर्ज करें। उत्तर कुंजी पर क्लिक करें और आपत्ति दर्ज करें। सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थीं। यह परीक्षाएं दो पालियों में हुई थीं। इसके तहत, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दूसरी पाली दोपहर 2: 30 बजे से हुई थी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी। परीक्षार्थियों को 15 मिनट एक्स्ट्रा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिए गए थे। वहीं, रिजल्ट की बात करें तो यह मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल ही में बयान जारी किया गया था। इसके मुताबिक, 12वीं कक्षा के नतीजे मार्च के आखिरी सप्ताह में और 10वीं का रिजल्ट मार्च के फर्स्ट वीक में जारी होगा। सटीक डेट की जांच करने के लिए परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए, जिससे ताजा अपडेट मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।