Bihar Board Result 2025: ये है बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि, करें चेक
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे विरोध दर्ज करा सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्याद जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पिछले महीने फरवरी में आयोजित की गई थीं। वहीं, हाल ही में बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के लिए उत्तरकुंजी भी जारी कर दी गई है। वहीं, अब बोर्ड की ओर से परिणामों की घोषणा की जाएगी। फिलहाल, दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की डेट और टाइम के संबंध में बोर्ड की ओर से कोई घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन हां, बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने हाल ही में कहा था कि, बारहवीं कक्षा के नतीजे मार्च के आखिर में जारी हो सकते हैं। वहीं, 10वीं के परिणाम अप्रैल के फर्स्ट वीक में जारी किए जाएंगे।
अगर पिछले साल के पैटर्न को देखें तो 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे इसी महीने के आखिर तक घोषित हो सकते हैं। दरअसल, साल 2024 में बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 12 मार्च, के बीच कराई गई थीं। नतीजे 23 मार्च, 2024 को जारी किए गए थे। साल 2023 में भी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परिणाम 21 मार्च, 2023 को जारी किए गए थे। दसवीं कक्षा की बात करें तो साल 2024 में 15 से 23 फरवरी, 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। परिणाम 31 मार्च, 2024 को जारी कर दिए गए थे।
मैट्रिक कक्षा के परिणाम साल 2023 में भी मार्च के आखिर में ही घोषित हो गए थे। इसलिए संभावना है कि बोर्ड इस साल भी यही पैटर्न फाॅलो करें। अगर ऐसा होता है, तो 12वीं कक्षा के परिणाम 21, 22 और 23 मार्च, 2025 तक जारी हो सकते हैं। वहीं, 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को आ सकता है। परीक्षार्थी ध्यान रखें कि, रिजल्ट की सटीक डेट की जांच करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
Bihar Board 10th 12th Result 2025 Date and Time: कहां देख सकेंगे बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम
बीएसईबी की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए नतीजे जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल् पर जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद, वे नतीजे देख सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट लेकर रख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।