Bihar Board 12th Answer Key 2025: बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा की आंसर-की रिलीज, 5 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति
बिहार बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं। पहली शिफ्ट सुबह 930 बजे से दोपहर 1245 बजे तक हुई थी जबकि शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 515 बजे तक कराई गई थीं। वहीं अब बोर्ड ने उत्तरकुंजी जारी कर दी है जिसे पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बारहवीं कक्षा के लिए आंसर-की रिलीज कर दी है। बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट http://objection.biharboardonline.com पर रिलीज कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट object.biharboardonline.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसईबी इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में थ्योरी के पेपर में कुल अंकों का 50% प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाते हैं। इनके जवाब, स्टूडेंट्स को ओएमआर बेस्ड आंसरशीट पर देने होते हैं। अब, इन्हीं प्रश्नों के लिए आंसर-की जारी कर दी गई है, जिसे कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Class 12 Answer Key 2025: बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा की आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट objection. biharboardonline. com या biharboardonline.com पर जाएं। अब होमपेज पर "उत्तर कुंजी इंटर परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें। यहां, क्लास सेलेक्ट करें, रोल नंबर एंटर करें। अब आपके सामने उत्तरकुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। इसे जांचें और फिर डाउनलोड करके रख लें या फिर अगर किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो, वह विषय और विशिष्ट प्रश्न संख्या चुनें, जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं।सभी विवरणों की सावधानीपूर्वकत क्रॉस चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद,इसे जांचें और फिर उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा की उत्तरकुंजी चेक करने के बाद, अगर किसी स्टूडेंट्स को लगता है कि, उन्हें किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को 05 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया है। निर्धारित तिथि बीतने मे बाद, ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें।
Bihar Board Class 12th Result Date 2025: मार्च के अंत में जारी होंंगे बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे
बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा के नतीजे मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने हाल ही में इस संबंध में घोषणा की थी। वहीं, बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद, परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।