Bihar Police SI Exam Date 2025: बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 31 अगस्त को होगी आयोजित, एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे जारी
बिहार पब्लिक सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से बिहार पुलिस अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य (Sub Inspector Prohibition) भर्ती परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। एग्जाम का आयोजन 31 अगस्त को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड 14 अगस्त को जारी किये जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य (Sub Inspector Prohibition) भर्ती एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम डेट की घोषणा बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर की गई है।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक करवाया जायेगा।
पहली पाली के एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर सुबह 8:30 पर एवं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना होगा।
एडमिट कार्ड 14 अगस्त को होंगे जारी
बिहार अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 14 अगस्त को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए जायेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से डाक आदि के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे-
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
परीक्षा पैटर्न
बिहार पुलिस एसआई भर्ती प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए पूर्णांक 200 अंक निर्धारित है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। इस परीक्षा में न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जायेंगे।
इस भर्ती में चयन प्रीलिम एग्जाम, मेंस एग्जाम एवं पीईटी/ पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) के जरिये किये जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।