Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC 67th Prelims exam: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पर बड़ी खबर, इस दिन जारी होंगे नतीजे

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 10:35 AM (IST)

    BPSC 67th Prelims exam बिहार 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th CCE Prelims 2022) के माध्यम से कुल 802 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। यह एग्जाम पहले कई बार टलने के बाद हाल ही में आयोजित किया गया था।

    Hero Image
    बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स री-एग्जाम रिजल्ट पर बड़ी अपडेट है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। BPSC 67th Prelims exam: बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स री-एग्जाम रिजल्ट पर बड़ी अपडेट है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से हाल ही में आयोजित हुई 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th CCE Prelims 2022) परिणाम के नतीजे नवंबर में घोषित हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी अधिकारियों ने कहा कि प्रीलिम्स का रिजल्ट 15 नवंबर तक आने की संभावना है। चूंकि यह तिथियां स्थायी नहीं है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे नतीजे की सटीक डेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विजिट करते रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims: बिहार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए ये प्रश्न, जानें कैसा रहा क्वेश्चन पेपर

    बीते दिन 30 सितंबर, 2022 को आयोजित हुई बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्स री-एग्जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। बीपीएससी अधिकारियों के अनुसार, राज्य में करीब 4.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। हालांकि 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पुन: परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था। एग्जाम राज्य के 1153 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया गया था। परीक्षा के संबंध में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मीडिया रिपोर्ट में कहा, “कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

    उन्होंने आगे कहा कि, प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्ट लॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। बॉक्स खोलने का पासकोड केंद्र अधीक्षक को महज एक घंटे पहले दिया गया और अभ्यर्थियों के सामने ताला खोल गया। अब, हम उत्तर-पुस्तिकाएं एकत्र कर रहे हैं और मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी। इस बीच, परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने कहा कि प्रश्न आसान से मध्यम थे। हालांकि कुछ प्रश्नों में उन्हें ज्यादा कठिनाई हुई लेकिन अन्य ठीक रहे।

    ऐसा रहा क्वैश्चन पेपर

    पटना में परीक्षा देने वाली अंजलि कुमारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि, “मुझे प्रश्न सेट ए मिला। सामान्य ज्ञान से प्रश्न आसान थे। मुझे विज्ञान के प्रश्न थोड़े कठिन लगे। हालांकि, पिछली परीक्षा की तुलना में प्रश्न आसान थे। कुल मिलाकर पेपर अच्छा रहा।

    पटना के एक अन्य उम्मीदवार मोहित शर्मा ने भी मीडिया रिपोर्ट में बातचीत से कहा कि, “मुझे 100 से अधिक अंक स्कोर करने की उम्मीद है। प्रश्न आसान से मध्यम थे। इतिहास और करंट अफेयर्स के कुछ प्रश्न कठिन थे। विज्ञान के प्रश्न आसान थे।