Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 32 Judicial Main Exam: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा कौन सा पेपर

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 09:24 AM (IST)

    BPSC 32 Judicial Main Exam 2023 आयोग ने जारी सूचना में यह भी कहा है कि हॉल टिकट डाक के माध्यम से किसी को नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर खुद ही इसे डाउनलोड करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    BPSC 32 Judicial Main exam 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BPSC 32 Judicial Main Exam 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे, पोर्टल पर जाकर पीडीएफ मोड में उपलब्ध सूचन को डाउनलोड करके चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा। यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहले दिन यानी कि 25 नवंबर, 2023 को सुबह की शिफ्ट में जनरल हिंदी और दोपहर में जनरल इंग्लिश का पेपर होगा। अगले दिन, 26 नवंबर, 2023 पहली पाली में जनरल नॉलेज और और दूसरी में एलीमेंट्री जनरल साइंस की परीक्षा कराई जाएगी। इसी तरह अन्य तिथियों में होने वाले एग्जाम की जानकारी करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    BPSC 32 Judicial Main Exam Admit Card 2023: एक सप्ताह पहले जारी होंगे प्रवेश 

    बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र के संबंध में कहा है कि यह आधिकारिक पोर्टल https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर एग्जाम शुरू होने से एक सप्ताह पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। आयोग ने जारी सूचना में यह भी कहा है कि हॉल टिकट डाक के माध्यम से किसी को नहीं भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को पोर्टल पर जाकर खुद ही इसे डाउनलोड करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में समाप्त हुई है। 

    यह भी पढ़ें: BPSC Judicial Main Exam: आज है बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन