BPSC Judicial Main Exam: आज है बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन
BPSC 32nd Judicial Services Main अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अब वे देरी न करें और फटाफट आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आज अगर चूक गए तो फिर दूसरा मौका नहीं मिलेगा। हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को लेट फीस का भुगतान करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। BPSC Judicial Main Exam: बिहार 32वीं बिहार न्यायिक सेवा (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आज, 2 नवंबर को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स में सफलता पाई है और उन्हें सलाह दी जाती है कि फौरन इस एग्जाम के लिए आवेदन कर दें। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। इस दौरान उन्हें विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा।
जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए राज्य के एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 400 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये फीस देनी होगी। वहीं इस संबंध में जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
BPSC 32nd Judicial Services Main Exam 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा फॉर्म
बिहार 32वीं न्यायिक सेवा मेंस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें और कैंडिडेट पोर्टल पर आगे बढ़ें। अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। अब फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 154 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। वहीं, इस एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: BPSC Teacher Recruitment: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।