Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar TRE Teacher Exam 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से, BPSC ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 12:21 PM (IST)

    Bihar TRE Teacher Exam 2023 बिहार में 1.7 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 24 से 26 अगस्त 2023 तक किया जाना है। इस परीक्षा के लिए आयोग ने जरूरी निर्देश मंगलवार 22 अगस्त 2023 को जारी किए हैं जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। इनमें सेंटर एंट्री एडमिट कार्ड व प्रतिबंधित वस्तुओं और कदाचार शामिल हैं।

    Hero Image
    Bihar TRE Teacher Exam 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में इतने बजे के बाद नहीं मिलेगी सेंटर पर एंट्री।

    Bihar TRE Teacher Exam 2023: बिहार सरकार के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अलग-अलग स्तरों पर अध्यापक के 1.7 लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 24 से 26 अगस्त 2023 तक किया जाना है। इस परीक्षा के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने जरूरी परीक्षा निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। आयोग द्वारा मंगलवार, 22 अगस्त 2023 को जारी निर्देशों में परीक्षा केंद्र पर एंट्री से लेकर, प्रवेश पत्र व अन्य ले जाने वाली वस्तुओं और कदाचार से सम्बन्धित निर्देश शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar TRE Teacher Exam 2023: परीक्षा के लिए BPSC के महत्वपूर्ण निर्देश

    • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली सुबह 7.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटा पूर्व किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
    • उम्मीदवारों को दोनों ही पालियों में अपने एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी साथ ले जानी होगी, जिसे परीक्षक को देनी होगी।
    • उम्मीदवार अपने साथ एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ अवश्य ले जाएं।
    • मार्कर, व्हाइट फ्ल्यूड, ब्लेड, इरेजर, मोबाइल फोन, ब्लुटुथ, वाई-फाई गजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेर, स्मार्ट वाच, आदि ले जाना वर्जित है। इन वस्तुओं के पाए जाने पर उसे कदाचार (Unfair Means, UFM) माना जाएगा।
    • कदाचार की स्थिति में इस परीक्षा के साथ-साथ अगले 5 वर्षों के लिए एवं परीक्षा से सम्बन्धित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - BPSC Exam 2023: जारी हुई बिहार Teacher Exam Center की डिटेल, ये रहा लिंक, DElEd/BEd विवाद पर पढ़ें जरूरी खबर

    बता दें कि इससे पहले बीपीएससी ने उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे। इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित एग्जाम सेंटर की डिटेल 21 अगस्त को जारी की थी। परीक्षा का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक किया जाना है।

    यह भी पढ़ें- BPSC TRE 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पेपर-1 समाप्त, कुछ समय में जानें कैसा रहा पेपर का स्तर, Check Exam Analysis