BPSC Exam 2023: जारी हुई बिहार Teacher Exam Center की डिटेल, ये रहा लिंक, DElEd/BEd विवाद पर पढ़ें जरूरी खबर
BPSC Teacher Exam Center 2023 बिहार प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र की डिटेल आज 21 अगस्त से डाउनलोड की जा सकती है। दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती में प्राथमिक शिक्षक योग्यता में DElEd vs BEd विवाद पर एक नोटिस जारी किया है।

BPSC Teacher Exam Center 2023: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी आज यानी सोमवार, 21 अगस्त 2023 से डाउनलोड की जा सकती है। इससे पहले आयोग ने उम्मीदवारों को आवंटित एग्जाम सिटी और सेंटर कोड के साथ एडमिट कार्ड 10 अगस्त को जारी कर दिए थे, ताकि उम्मीदवार समय रहते अपना ट्रैवल प्लान बना सकें। हालांकि, आवंटित एग्जाम सिटी में किस केंद्र पर परीक्षा देनी है, इसकी जानकारी कैंडिडेट्स आज से डाउनलोड कर सकते हैं
BPSC Teacher Exam Center 2023: ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा केंद्र की डिटेल
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा के केंद्र की जानकारी डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड लिंक से अपने एग्जाम सेंटर की डिटेल देख और प्रिंट कर सकेंगे।
BPSC Teacher Exam 2023: बिहार शिक्षक भर्ती में DElEd/BEd विवाद पर बड़ी अपडेट जारी
बीपीएससी ने 1.7 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र जारी किए जाने की जानकारी के साथ-साथ भर्ती को लेकर नोटिस भी जारी किया है। आयोग द्वारा 19 अगस्त तो जारी सूचना के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि के मान्यता के बिंदु पर या किसी उपाधि विशेष के समतुल्यता के बिंदु पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
बता दें कि बीपीएससी द्वारा यह नोटिस सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड डिग्रीधारकों की अयोग्यता के आदेश के बाद बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पर इसके संभावित असर और उम्मीदवारों को विरोध प्रदर्शन के संदर्भ में जारी किया गया है। बिहार प्राथमिक शिक्षक भर्ती अधिसूचना में बीएड उम्मीदवारों को NCTE के नियमों के अनुसार योग्य माना गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।