Bihar Police Constable Recruitment 2025: खुशखबरी, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ी
सीएसबीसी की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 25 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 25 अप्रैल तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते थे और किसी कारणवश तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर सके थे उनके बस एक और मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
कौन कर सकता है कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार नए पोर्टल पर स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। स्टेप 2 में अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और अंत में स्टेप 3 में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति जांच लें। फॉर्म पूरा होने की स्थिति में इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Bihar Police Constable Online Form 2025
कितना लगेगा आवेदन के साथ शुल्क
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना फीस भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस एवं अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 675 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एससी/ एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 180 रुपये तय की गई है। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
इस भर्ती के माध्यम से राज्य में कॉन्स्टेबल के 19838 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार लोवर डिवीजन क्लर्क एवं वेलफेयर ऑर्गेनाइजर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 25 अप्रैल से होंगे स्टार्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।