Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार लोवर डिवीजन क्लर्क एवं वेलफेयर ऑर्गेनाइजर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 25 अप्रैल से होंगे स्टार्ट

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:20 PM (IST)

    बिहार में ग्रुप C के तहत बिहार लोवर डिवीजन क्लर्क एवं वेलफेयर ऑर्गेनाइजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 25 अप्रैल से शुरू होकर 21 मई 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    Hero Image
    Bihar Jobs 2025: बीएसएससी ने विभिन्न पदों पर किया भर्ती का एलान।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) एवं वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट बीएसएससी की ओर से 21 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकता है आवेदन

    यह भर्ती केवल भूतपूर्व सैनिकों के लिए निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए एक्स सर्विसमैन का पदानुसार 10+2/ इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन एवं टाइपिंग की नॉलेज होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 57 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC) के 31 पदों और वेलफेयर ऑर्गेनाइजर (WO) के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ही भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।

    इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 540 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है।

    Bihar SSC Welfare Organiser & Lower Division Clerk Recruitment 2025 Notification

    कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34%, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 32% एवं सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को 32 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

    यह भी पढ़ें -  बिहार में फील्ड असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन होंगे स्टार्ट