Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में फील्ड असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान, 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन होंगे स्टार्ट

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:35 PM (IST)

    बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से फील्ड असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 23 मई 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 102 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    BSSC Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ओर से राज्य में क्षेत्र सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 25 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्यता

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से आईएससी/ कृषि डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि आईएससी/ कृषि डिप्लोमा के समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग नहीं ले सकते हैं।

    आयु सीमा

    आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर होगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में कुल 201 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कैटेगरी वाइज भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    अनारक्षित 79 पद
    अनुसूचित जाति 35 पद
    अनुसूचित जनजाति 2 पद
    अत्यंत पिछड़ा वर्ग 37 पद
    पिछड़ा वर्ग 21 पद
    पिछड़े वर्ग की महिलाएं 7 पद
    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 20 पद
    कुल पदों की संख्या 102

    BSSC Field Assistant (Agriculture Department) Notification 2025 PDF

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ही भरा जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है।

    इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 540 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी पीएच वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये निर्धारित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- RRB ALP 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 9970 पदों पर होंगी नियुक्तियां