RRB ALP 2025: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई, 9970 पदों पर होंगी नियुक्तियां
इंडियन रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 11 मई 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन करने के बाद शुल्क का भुगतान 13 मई तक किया जा सकेगा। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन रेलवे की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (Railway ALP 2025 Vacancy) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार रेलवे में लोको पायलट बनना चाहते हैं वे इस इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट या पोर्टल rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर सीधे जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिससे आप सीधे ही आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म भरने से पहले यहां से चेक करें योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई पास होना आवश्यक है या उम्मीदवार ने 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है वे भी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र हैं।
उम्र
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में ओबीसी को 3 एवं एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य आरक्षित वर्ग एवं भूतपूर्व सैनिकों भी ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें
- आरआरबी एएलपी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना है।
- यहां अप्लाई बटन पर क्लिक करने के बाद क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद ऑलरेडी हैव एन अकाउंट पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवरों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ एक्स सर्विसमैन/ ट्रांसजेंडर/ ईबीसी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न जोन के तहत 9970 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों- सीबीटी 1, सीबीटी 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) से होकर गुजरना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।