Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Madrasa Board Result 2025: बिहार मदरसा बोर्ड रिजल्ट कभी भी हो सकता जारी, डायरेक्ट लिंक bsmebpatna.com पर होगा एक्टिवेट

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 05:38 PM (IST)

    बीएसएमईबी की ओर से वस्तानिया (8th) फौकानिया (10th) और मौलवी (12th) परीक्षाओं का रिजल्ट (BSMEB Bihar Madarsa Board Result 2025) कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। डायरेक्ट लिंक bsmebpatna.com पर एक्टिव किया जायेगा।

    Hero Image
    Bihar Madrasa Board Result 2025 यहां से कर सकेंगे चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्टेट मदरसा एजुेकशन बोर्ड (BSMEB) से फोकानिया, वस्तानिया, मौलवी की परीक्षाओं में भाग लें वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की ओर से रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद छात्र रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वेबसाइट पर लिंक होगा एक्टिव

    बीएसएमईबी की ओर से रिजल्ट की घोषणा होते ही डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bsmeb.org एवं bsmebpatna.com पर एक्टिव होगा। आप दोनों ही साइट्स में से किसी का भी उपयोग करके परिणाम की जांच कर सकेंगे। इसके साथ ही नतीजे जारी होते ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक किया जा सकेगा रिजल्ट

    • बिहार बोर्ड मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिसका रिजल्ट (Fauquania, Molvi, Wastania) चेक करना है उस पर क्लिक करें।
    • अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर पायेंगे।

    बिहार मदरसा बोर्ड फौकानिया और मौलवी परिणाम में स्टूडेंट्स का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म की तारीख, विषयों के नाम, विषय कोड, प्रत्येक विषय में कुल प्राप्त अंक और परिणाम की स्थिति सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगे। छात्र ध्यान रखें कि वे रिजल्ट जारी होने पर केवल मार्कशीट की प्रति ही डाउनलोड कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट आपके संबंधित मदरसे में रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद भेज दी जाएगी जहां से आप इसे चेक प्राप्त कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    बिहार बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट पहले ही हो चुका जारी

    बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया गया था। 10वीं का पास पर्सेंटेज 82.11 फीसदी दर्ज किया गया था। इसके अलावा 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया गया था। 12वीं कक्षा का रिजल्ट 87.21 प्रतिशत रहा था।

    यह भी पढ़ें- Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी एवं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां दिए लिंक से करें अप्लाई